और भीगेगा राजस्थान, दो दिन बारिश की चेतावनी

बारिश
बारिश

8 जिलों में तेज बरसात होगी, दो जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

जयपुर। बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर सिस्टम के कारण अभी राजस्थान में और दो दिन जोरदार बारिश की संभावना है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का सबसे ज्यादा असर दिखेगा। दो जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। 15 सितम्बर को राजधानी जयपुर मेंं तेज बारिश होगी, इससे गर्मी को जोर भी कमजोर पड़ेगा। पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में अच्छी बरसात हुई। डूंगरपुर-बांसवाड़ा समेत कई जगहों पर 3 इंच से ज्यादा तक बरसात हुई। वहीं, बारां, कोटा, दौसा में भी कई हिस्सों में पानी बरसा। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तोडग़ढ़, प्रतापगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 15 सितम्बर को भरतपुर, धौलपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। दोनों ही दिन ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जयपुर में भी अगले 12 घंटे गर्मी से राहत मिलेगी। यहां हल्की बारिश हो सकती है।

बारिश
बारिश

पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखे तो सबसे ज्यादा बरसात बांसवाड़ा के माही बांध के पास 90 एमएम (3.6 इंच) हुई। इसी तरह डूंगरपुर के फलोज 64 एमएम बरसात रिकॉर्ड हुई। इसी तरह बारां, दौसा, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर समेत कई जिलों में करीब 1 इंच तक बारिश हुई। तेज बारिश के बाद राज्य के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, धौलपुर, उदयपुर, कोटा, सीकर, जयपुर समेत कई शहरों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। धौलपुर, सवाई माधोपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा।

अब आगे क्या?

जयपुर मौसम केन्द्र से जारी फोरकास्ट को देखे तो प्रदेश में आज 12 घंटे के दौरान कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के अजमेर, जयपुर, अलवर, धौलपुर ,करौली, सवाईमाधोपुर, दौसा, भरतपुर, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं, कोटा संभाग के कुछ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। 15 सितम्बर को भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों में कहीं भारी बारिश, जबकि दौसा, सवाई माधोपुर, अलवर जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

राज्य में अब तक 34 फीसदी ज्यादा बरसात

मौसम केन्द्र से जारी रिपोर्ट देखे तो राज्य में अब तक सामान्य से 34 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 13 सितम्बर तक औसतन 554.5 एमएम बरसात हो चुकी है, जबकि इस समय तक सामान्य तौर पर 414.5रूरू बरसात होती है। जिलेवार स्थिति देखे तो अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली में औसत से कम बारिश हुई है। वहीं जैसलमेर, गंगानगर में औसत से 100 फीसदी से ज्यादा बरसात हुई है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने आरएसएस की ड्रेस को लगाई आग!