तीनों कृषि कानूनों के विरोध में जयपुर में रैली व प्रदर्शन, भाजपा कार्यालय के बाहर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

जयपुर में सिविल लाइन पर तीनों कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा व मजदूर संघ सहित 34 किसान संगठनों ने प्रदर्शन किया। कोरोना संक्रमण के कारण जयपुर में रैली व प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद काफी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हो गए।

पुलिस तमाशा देखती रही। भाजपा कार्यालय के बाहर लगे बेरीकेड पर चढ़कर भी केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सिविल लाइन फाटक पर रैली के रूप में पहुंचे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक लिया। जबरन अंदर जाने लगे तो पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच में हल्का टकराव भी हुआ।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को अंदर जाने नहीं दिया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता हुई। तब पूर्व विधायक अमराराम सहित 11 सदस्यों के प्रतिनिधिमडंल ने मांगों का राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। शहीद स्मारक पर सुबह करीब 11 बजे भारतीय किसान यूनियन, किसान महापंचायत, सीटू, इंटक, जाट सभा सहित 34 संगठनों के प्रतिनिधि इकट्ठा हुए।

पूर्व विधायक अमराराम, हिम्मत सिंह गुर्जर, विक्रम सिंह मीणा के साथ काफी संख्या में लोग पहुंचे। शहीद स्मारक पर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस जाप्ता भी पहुंच गया। पूर्व विधायक अमराराम ने कहा कि किसान पिछले 7 महीने से शांतिपूर्ण तरीके से शहजहांपुर बॉर्डर, सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे है। केंद्र सरकार ने अभी तक एक भी मांगों को नहीं माना। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को मांगों का ज्ञापन देने के लिए पैदल ही रैली के रूप में राजभवन के लिए निकले। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस का जाप्ता सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया।

यह भी पढ़ें-राजस्थान हाईकोर्ट ने उनकी फिजिकल पैरवी पर रोक लगाई है, जिनको कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लग पाएं है