“रामम भजे” – संगीत संध्या आज महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी में

महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी
महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी

जयपुर। महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, जयपुर तथा ऑल इंडिया मूवमेंट (AIM) फॉर सेवा के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय शास्त्रीय संगीत संध्या “रामम भजे” शनिवार को आयोजित की जा रही है। यह कार्यक्रम प्रभु राम को समर्पित है और भक्तिमय तथा आध्यात्मिक धुनों के माध्यम से संगीत प्रेमियों के लिए एक अद्भुत अनुभव प्रदान करेगा। आर.एल. स्वर्णकार ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा।

कार्यक्रम आयोजक स्वामी ब्रह्मपरानंद जी ने बताया कि इस संगीतमय संध्या में पिछले वर्ष अयोध्या में राम लला के मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके प्रतिष्ठित कलाकार शास्त्रीय गायिका सूर्यागायत्री अपने साथी संगीतकारों के साथ प्रस्तुति देंगी।यह कार्यक्रम परम पूज्य गुरुदेव स्वामी दयानंद सरस्वती जी (संस्थापक, आर्ष विद्या गुरुकुलम और AIM फॉर सेवा) के आदर्शों और शिक्षाओं से प्रेरित है। इस अवसर पर महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के संरक्षक और कुलाधिपति, डॉ. एम एल स्वर्णकार विशिष्ट अतिथि के तौर अनेक गणमान्य अतिथियों से साथ हिस्सा लेंगे।