राना ने आयोजित किया न्यूयॉर्क में होली हास्य कवि सम्मेलन

राना का होली महोत्सव
राना का होली महोत्सव

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल हुए शामिल, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

न्यूयार्क। ‘राना’ की ओर से न्यूयॉर्क में होली हास्य कवि सम्मेलन 2023 का भव्य आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कार्यक्रम में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए। राना अमेरिका के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने उनका स्वागत किया।

राना का होली महोत्सव
राना का होली महोत्सव

यहां हिन्दू टैम्पल सोसायटी में आयोजित होली स्नेह मिलन में कवि डॉ. सुनील जोगी, कवयित्री कीर्ति काले और अभिनव शुक्ला ने काव्यपाठ किया। उन्होंने मतवाना प्रेम रंग में रंगा… सहित हास्य और श्रृंगार रस की कविताओं का पाठ किया।

होली हास्य कवि सम्मेलन

राजस्थानी भाषा को राजभाषा का दर्जा देने की मांग

कवि सम्मेलन के बाद राना के पदाधिकारियों ने राजस्थानी भाषा को राजभाषा का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने यूडीएच मंत्री से कहा कि पहले राजस्थान सरकार राजस्थानी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिलाए। उसके बाद वे राजस्थान के सांसदों से मिलकर राजस्थानी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग करेंगे।

उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई राजस्थान का मंत्री राजस्थानी प्रवासियों के साथ होली मनाने विदेश की धरती पर आया है। इसके लिए उन्होंने शांति धारीवाल को धन्यवाद दिया। बाद में धारीवाल का राना की ओर से मोमेंटो देकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मान किया गया।

याद दिलाई भारत की होली

राजस्थान से होली उत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे मेहमानों ने भारत के अलग-अलग हिस्सों में मनाई जाने वाली होली को याद किया। उन्होंने कहा, भारत के विभिन्न शहरों में अलग-अलग तरह होली मनाई जाती है।

यूपी की लट्ठमार होली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं आज विदेशी धरती पर होली उत्सव मनाने आया हूं। इसके लिए उन्होंने राना परिवार को धन्यवाद दिया।

होली महोत्सव के अध्यक्ष विजय आर्य, स्वागत समिति अध्यक्ष हरिदास कोटेवाला, राज. फाउंडेशन अध्यक्ष केके मेहता, उपाध्यक्ष कनक गोलिया, अजय के जैन, चंद्रा मेहता, नीलम मोदी, दीप चौपड़ा, निशांत निक गर्ग, दुली चंद वैद्य, अशोक पांडेय सहित बड़ी संख्या में राजस्थानी प्रवासियों ने भाग लिया।

राना का होली महोत्सव
राना का होली महोत्सव

माणक पत्रिका मीडिया पार्टनर

होली हास्य कवि सम्मेलन
होली हास्य कवि सम्मेलन

राजस्थानी भाषा की एक मात्र मासिक पारिवारिक पत्रिका जो मातृभाषा राजस्थानी में जोधपुर से प्रकाशित होती है और पूरे विश्व में प्रवासी राजस्थानियों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है इस कार्यक्रम की मीडिया पार्टनर भी रही

हास्य कवि सम्मेलन की कुछ गुदगुदाने वाले पल 

श्रोताओं ने दिया पूरा साथ, तालियां बजा कर किया अभिवादन

 

यह भी पढ़ें : राइट टू हैल्थ बिल : अब कौन कहेगा इन्हें ‘भगवान’