राठौड़ ने मंडावेवाला ट्रस्ट की ओर गोद ली गई बेटियों को घर बुला भोजन परोसा, उपहार दिए

चूरू। कोरोना काल में माता-पिता को खो चुकी बेटियों को उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दीपावली से पहले अपने निवास पर बुलाकर भोजन परोसा एवं गौरीशंकर-निर्मलादेवी फाउंडेशन की ओर से गोद ली गई इन बच्चियों को उपहार भी वितरित किए। बतादें कि इन बेटियों को मंडावेवाला ट्रस्ट 18 आयुवर्ष तक एक हजार रुपए प्रतिमाह देने के अलावा पढ़ाई का समस्त खर्चा वहन करेगा।

ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी गौरीशंकर मंडावेवाला ने कहा कि इन बेटियों के जितना वे कर सकते है, उतना करेंगे। इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला, बसंत शर्मा, पूर्व सभापति विजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी, संपतसिंह, किशन द्वारा पालक के रूप में इन बेटियों की जिम्मेदारी उठा रहे है।

राठौड़ ने कहा कि मंडावेवाला फाउंडेशन द्वारा इन बच्चियों को जिम्मेदारी को उठाया गया, जिसके कारण आज ये इज्जत के साथ जीवनयापन कर रही है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, प्रधान दीपचंद राहड़, विक्रम कोटवाद, उप जिला प्रमुख महेंद्रसिंह न्यौल ने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक पदमसिंह राठौड़, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मदन गोपाल बालाण, रवि आर्य, खासोली मंडल अध्यक्ष राकेश तालनिया, बीनासर मंडल अध्यक्ष विद्याधर शर्मा, जिला आईटी सह संयोजक सुरेश मिश्रा, पार्षद भागीरथ सैनी, मीडिया सह संयोजक नीरज जांगिड़, रणवीर कस्वा, आदिल खान, मनोज श्योपुरा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन जिला मीडिया संयोजक रवि दाधीच ने किया।

यह भी पढ़ें-65 वर्ष बाद सामलाती खाता विभाजन कर 48 सह खातेदारों को किया लाभांवित