आरबीआई की एमपीसी बैठक, ब्‍याज दरों में बदलाव की उम्मीद

आरबीआई,rbi
आरबीआई,rbi

नई दिल्‍ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक बुधवार को शुरू हो गई है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्‍यक्षता में हो रही द्वैमासिक एमपीसी की बैठक से महंगाई में तेजी की आशंका के चलते भी फिलहाल ब्याज दरों में किसी बदलाव की उम्मीद कम है।

रत्येक दो महीने में होने वाली इस मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे शुक्रवार, 4 जून को घोषित किए जाएंगे।उल्‍लेखनीय है कि आरबीआई ने अप्रैल में हुई पिछली एमपीसी बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। इस समय रेपो दर 4 फीसदी पर और रिवर्स रेपो दर 3.35 फीसदी पर है।