क्रिप्टो करेंसी को लकेर आरबीआई बढ़ी चिंताएं, यह वजह आई सामने

आरबीआई,rbi
आरबीआई,rbi

नई दिल्ली। क्रिप्टो करेंसी को लकेर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी चिंताएं जाहिर की हैं। केंद्रीय बैंक ने अपनी चिंता से केंद्र सरकार को अवगत करा दिया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शक्तिकांत दास ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “क्रिप्टो करेंसी को लेकर हमारी कुछ बड़ी चिंताएं हैं, जिसे हमने सरकार को बता दिया है। सरकार इस पर विचार कर रही है। मेरा मानना है कि इस बारे में सरकार जल्द फैसला लेगी।

जरूरत पड़ने पर संसद भी इस मसले पर चर्चा कर फैसला ले सकती है। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी अलग है। यह दूसरी बात है कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का फायदा उठाया जाना चाहिए लेकिन क्रिप्टो करेंसी को लेकर वित्तीय स्थिरता के लिहाज से हमें काफी चिंता है।

आखिर क्या है क्रिप्टो करेंसी?

क्रिप्टो करेंसी एक ऐसी मुद्रा है जो कंप्यूटर एल्गोरिथ्म पर बनी होती है। यह एक स्वतंत्र मुद्रा है जिसका कोई मालिक नहीं होता। यह करेंसी किसी भी एक अथॉरिटी के काबू में भी नहीं होती। यह एक डिजिटल करेंसी होती है जिसके लिए क्रिप्टोग्राफी का प्रयोग किया जाता है। आमतौर पर इसका प्रयोग किसी सामान की खरीदारी या कोई सर्विस खरीदने के लिए किया जा सकता है। क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत 2009 में हुई थी जो “बिटकॉइन” थी। इसको जापान के सतोषी नाकमोतो नाम के एक इंजीनियर ने बनाया था।