आरबीएसई: 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम परिणाम 2020 घोषित

rbse
rbse

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेंकडरी एजुकेशन (RBSE) ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के परिणाम 2020 घोषित कर दिया है। परिणाम चेक करने के लिए छात्र अब इन आधिकारिक वेबसाइटों – rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करके अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। आट्र्स परीक्षा देने वाले 580725 छात्रों में से 526726 पास हुए हैं। लड़कियों ने फिर लडक़ों को पछाड़ दिया है। इस साल लडक़ों का पास प्रतिशत 88.45 है जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 93.10 प्रतिशत है। कुल 90.70 प्रतिशत छात्रों ने आरबीएसई 12वीं आट्र्स स्ट्रीम की परीक्षा पास की है।

राजस्थान बोर्ड 12वीं आट्र्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए थे

छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर और स्कूल कोड समेत मांगी गई जरूरी डिटेल दर्ज करके अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। और बता दें कि, राज्य में कक्षा 12 की परीक्षा 5 मार्च से शुरू हुई थीं। परीक्षाएं 03 अप्रैल को समाप्त होने वाली थीं, लेकिन बाद में कोविद-19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गईं। बचे हुए सब्जेक्ट्स की परीक्षा 18 से 30 जून तक आयोजित की गई थी। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं आट्र्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए थे। इनमें छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा था। बोर्ड ने 8 जुलाई को RBSE Class 12th Science results 2020 जारी किए थे और class 12th commerce result 13 जुलाई को घोषित किए गए थे। आरबीएसई 12 वीं आट्र्स स्ट्रीम के परिणाम की घोषणा के बाद, छात्र अपने परीक्षा परिणाम के पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में विवरण बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।