एक क्लिक में पढ़िए जोधपुर की पांच बड़ी ख़बरें

जोधपुर
जोधपुर

शास्त्री नगर के सभी सेक्टर में कराई फोगिंग
जोधपुर। जोधपुर में संक्रमण के बचाव को लेकर नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी रविवार को भी पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे रहे। शास्त्री नगर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद नगर निगम के टीम मौके पर पहुंची और पूरे घर को सील कर दिया गया, वहीं शास्त्री नगर इलाके को विसंक्रमित करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का स्प्रे भी करवाया गया है।

निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि रविवार को सुबह जिला प्रशासन के माध्यम से सूचना मिली कि शास्त्री नगर सी सेक्टर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है जिस पर निगम की टीम मौके पर पहुंची। निगम की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर घर में उपस्थित सभी सदस्यों को आइसोलेशन के लिए भेजा , वहीं पूरे घर को सील कर दिया गया।

जोधपुर नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैद

कलेक्टर ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के संबंध में दिये दिशा निर्देश
जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में गठित संबंधित सेल के नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कांटेक्ट ट्रेसिंग के संबंध में निर्देश दिए कि लेवल वन कांटेक्ट ट्रेसिंग में हाई रिस्क व्यक्तियों जिनमें बाहर से आए व्यक्ति व उनके परिवारजन के साथ वे चिकित्सा कर्मी जिन्होंने उन्हें सीधे संपर्क में रहकर चेकअप किया हो का शत प्रतिशत स्क्रीनिंग व ट्रेसिंग कर नेगेटिव पाए जाने पर उन्हें वैलनेस सेंटर में भेजे जाने के निर्देश दिए।

रद्द हुई 6 फ्लाइट्स
कोरोना के प्रकोप के चलते पिछले एक सप्ताह में जोधपुर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की संख्या आधी रह गई है। पहले जहां प्रतिदिन 1500 से 2000 यात्री आते थे वहीं अब इनकी संख्या करीब तीन सौ तक सिमट गई है। वहीं रविवार को पीएम मोदी की जनता कफ्र्यू अपील का असर हवाई यात्रा पर भी देखा गया।

जोधपुर में डोर टू डोर स्क्रीनिंग में लोगों तक पहुंचे स्वास्थ्य दल

6 फ्लाइट्स रद्द

जोधपुर एयरपोर्ट पर 6 फ्लाइट्स को रद्द किया गया। ऐसे में यात्रियों की संख्या गिरने से एयरलाइंस कम्पनियों को बेजां नुकसान होता दिख रहा है जिसके कारण एयरलाइंस कम्पनियां अपनी फ्लाइट्स को बंद करने पर विचार कर रही हैं। एयरलाइंस सूत्रों के मुताबिक यात्री भार कम होने से अगले सप्ताह कई फ्लाइट्स ग्राउण्डेड हो सकती हैं। जोधपुर से प्रतिदिन 20 फ्लाइट्स आती-जाती हैं। एयर इंडिया के अलावा विस्तारा, इंडिगो और स्पाइस जेट की हवाई सेवाओं का संचालन हो रहा है। अधिकांश फ्लाइट्स मुंबई और दिल्ली की है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सर्वाधिक होने से वहां हवाई यात्रा कर रहे यात्रियों पर असर पड़ा है।

जोधपुर से प्रतिदिन 20 फ्लाइट्स

शिक्षकों और कर्मचारियों के 31 तक अवकाश
सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षकों को भी अब स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। राज्य सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए है। 31 मार्च तक लागू होगा। शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव प्रेमचंद सांखला ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा, सौरभ स्वामी द्वारा जारी आदेश के हवाले से बताया कि मुख्यमंत्री जनसंपर्क प्रकोष्ठ द्वारा जारी प्रेस रिलीज और अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेश कार्यालय राजकीय व निजी विद्यालय, छात्रावास एवं समस्त अन्य संस्थान 31 मार्च तक पूर्णत बंद रहेंगे।