पुलिस विभाग में बंपर पदों पर भर्तियां

एसएलपीआरबी
एसएलपीआरबी

आठवीं पास हैं तो करें आवेदन

असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी) ने विभिन्न विभागों में ग्रेड 4 स्टाफ के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2023 से शुरू है। इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 08 फरवरी तक एसएलपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन एसएलपीआरबी की वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन जमा किए जाने चाहिए। किसी अन्य प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

कॉग्निजेंट
पुलिस विभाग

शैक्षणिक योग्यता

असम पुलिस के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान से न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। जबकि अधिकतम योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से एचएसएसएलसी या बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

एसएलपीआरबी पोस्ट पदों का विवरण

  • असम पुलिस में ग्रेड चतुर्थ स्टाफ : 458
  • असम कमांडो बटालियन में ग्रेड चतुर्थ स्टाफ : 360
  • डीजीसीडी और सीजीएचजी, असम के तहत ग्रेड चतुर्थ स्टाफ : 97
  • कुक इन फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, असम : 13 पदों को मिलाकर 928 पदों पर भर्ती की जाएगी।
  • असम पुलिस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 928 रिक्तियों को भरना है।

यह भी पढ़ें : विटामिन-सी का खजाना है सर्दियों का ये फल