वैक्सीनेशन को लेकर केजरीवाल ने कहा -अगर हमें लगातार वैक्सीन मिलती रही, तो 45 साल से अधिक उम्र वालों को 4 हफ्ते के अंदर वैक्सीन लगा दी जाएगी

दिल्ली में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने के लिए केजरीवाल सरकार ने नई रणनीति तैयार की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऐलान किया कि अगर केंद्र सरकार हमें लगातार वैक्सीन मुहैया कराती रही, तो 45 साल से अधिक उम्र वालों को 4 हफ्ते के अंदर वैक्सीन लगा दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि हमने पूरी प्लानिंग के साथ बूथ स्तर पर वैक्सीन लगाने की तैयारी कर ली है। इसलिए हम जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर रहे हैं। इसके तहत लोग जहां वोट डालने जाते हैं, वहां जाकर वैक्सीन लगवा सकेंगे। केजरीवाल ने कहा कि 45 साल से अधिक उम्र वाले काफी कम लोग वैक्सीनेशन सेंटर्स पर आ रहे हैं। अब दिल्ली सरकार लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीनेशन की अपील करेगी।

केजरीवाल ने कहा कि पूरे अभियान का खाका तैयार किया गया है। अभियान की शुरुआत 70 वार्ड से हो रही है। दिल्ली में कुल 280 वार्ड हैं। ऐसे में हर हफ्ते 70-70 वार्ड के अंदर यह अभियान चलाया जाएगा।

पहले दिन बीएलओ को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद ये ऑफिसर दो दिन तक हर घर तक जाएंगे और लोगों से बात कर के उन्हें स्लॉट देंगे कि इतने बजे आकर वैक्सीन लगवानी है। उन्होंने बताया कि जिन-जिन लोगों को स्लाट दिया गया, अगर वे वैक्सीन लगवाने नहीं आए, तो उनके घर दोबारा जाएंगे और लोगो को मनाने की कोशिश करेंगे कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं।

यह भी पढ़ें-योगी को मोदी और शाह ने नहीं दी जन्मदिन की बधाई, महामारी में उत्तराखंड के सीएम को दी थी बधाई