25 साल बाद जलभराव से निजात; पुरानी आबादी सब्जी मंडी सड़क का 20 लाख की लागत से निर्माण, डेढ़ फीट ऊंची उठाई

श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी को बाकी शहर से जोडऩे वाली सब्जी मंडी मुख्य सड़क की आखिर नगर परिषद ने सुध ले ली। वार्ड नंबर 20 में 20 लाख रुपए की लागत से करीब 25 साल बाद यहां सीसी सड़क का निर्माण किया गया है। खास बात यह है कि इस सड़क पर अब बारिश के सीजन में पानी नहीं भरे, इसके लिए इस सड़क को डेढ़ फीट ऊंचा उठाया गया है। पानी निकासी के लिए अब दिवाली बाद नालियां भी बनाई जाएंगी।

यहां दुकानदारों व निवासियों ने स्वयं पहल करते हुए नालियों के लिए अपने रैंप व थड़े भी तोड़े हैं। गुरुवार शाम एक समारोह में मोहल्लावासियों तथा पार्षदों की मौजूदगी में सभापति करुणा चांडक व अशोक चांडक ने इस सड़क का उद्घाटन किया। सभापति करुणा चांडक ने कहा कि हर वार्ड में 20-20 लाख के टेंडर लगाए गए थे। इनका काम अब तेजी पकड़ चुका है। जल्द ही पूरे शहर की सूरत बदली-बदली नजर आएगी।

उन्होंने कहा कि लोग अपने घर के कचरे को नालियों व नालों में नहीं फेंके। इसे नगर परिषद की ट्राली में ही डालें। कांग्रेस नेता अशोक चांडक ने कहा कि बारिश के सीजन में इस पूरी सड़क पर पानी भर जाता था। ऐसे में यहां लोगों का गुजरना भी मुश्किल हो जाता था। अब सड़क ऊंची उठाने से यहां पानी नहीं भरेगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रशासन शहरों के संग अभियान चला रही है। लोग इसका फायदा उठाएं और अपने घरों के पट्टे बनवा लें। इससे लोन लेने में आसानी रहेगी। लोगों की मांग पर उन्होंने पुरानी आबादी में प्रवेश करने वाली सभी सड़कों पर बड़े प्रवेश द्वार लगाने की घोषणा की।

लंबे समय बाद सड़क बनवाने पर मोहल्लावासियों ने वार्ड 20 की पार्षद शांति मिड्ढा, पूर्व पार्षद नंदलाल मिड्ढा व उनके पुत्र विशु मिड्ढा का भी सम्मान किया और केक भी कटवाया। इस मौके पर ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा, उपसभापति लोकेश मनचंदा, पार्षद अशोक मुंजराल, धर्मपाल पाली, सुरेंद्र स्वामी, महेंद्र बागड़ी, भंवर राइका, प्रियंक भाटी, किशन चौहान, साहिल बंगाली, निश्चय जनवेजा, सोहनलाल गौरी, राजकुमार गुंबर, विशाल सोनी, गोपाल चौहान, विकास दुग्गल, अनिल मदान व अमित फुटेला सहित कई लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-100 करोड़ कोविड वैक्सीनेशन पर भाजपा ने मनाया जश्न