भारत की आजादी में स्वतंत्रता सैनानी व शहीदों के योगदान का स्मरण किया

झालावाड़। भारत की आजादी में स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीदों के योगदान के स्मरण को लेकर आजादी की 75वीं वर्षगांठ एवं बांग्लादेश की आजादी में भारत के योगदान की 50वीं वर्षगांठ पर जिला स्तरीय कांग्रेस सम्मेलन जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया।

जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को देश की आजादी के संघर्ष के गौरवशाली इतिहास को बताते हुए कहा कि आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है, यह दिन उन वीर जवानों एवं स्वतंत्रता सैनानियों को याद करने का दिन है।

प्रमुख वक्ता राकेश बोयत ने कहा कि देश की आजादी में सबसे बड़ा योगदान महात्मा गांधी का था। जिन्होंने अहिंसा के रास्ते अंग्रेजों को झुकने के लिए मजबूर किया और सत्याग्रह करके आजादी दिलाई।

इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ी लोकतंत्र की शक्तिशाली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी। जिनको अटल बिहारी वाजपेयी ने दुर्गा का रूप कहा था। प्रमोद शर्मा ने सुभाषचंद्र बोस को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आजाद हिंद फौज का गठन किया था।

पूर्व विधायक मोहनलाल राठौर, पीसीसी सदस्य सुरेश गुर्जर, पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा, मोहम्मद शफीक खान ने भी विचार व्यक्त किए। पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह हाड़ा, विष्णु पाटीदार, नरेश जैन, लियाकत अली, रईस पठान, अनिल मीणा, सलीम मोहम्मद, मुबारिक मंसूरी, ओम पाठक, सलामत फौजदार, मनीष शुक्ला, रामप्रसाद लोधा, पुखराज जैन, चंद्रभान सिंह, ललित राठौर, रमजान खान, हेमंत बैरवा, विजय सिंह राठौर, देवी सिंह पंवार, अनिल पोरवाल, सिकंदर खान, नासिर मंसूरी, रामकिशन लोधा, फरीद चौधरी, संजीदा बेगम, विक्रम कुमावत, नंदसिंह राठौड़, चेतन नरवाल, नंदसिंह राठौर, फैलू खां, प्रकाशचंद, कालूसिंह, दिनेश सिंह, गोपालसिंह व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-शतरंज के खेल से मानसिक विकास संभव