जयपुर विकास प्राधिकरण: सीकर रोड के पास सडक सीमा से हटाएं अवैध निर्माण

jda, जेडीए को क्वारनटिन सेंटर्स तैयार करने की जिम्मेदारी
jda, जेडीए को क्वारनटिन सेंटर्स तैयार करने की जिम्मेदारी

30 फीट आम रास्ते की भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त

जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए जोन-06 सीकर रोड़ जोड़ला पॉवर हाउस के सामने अवस्थित गुरूदेव विहार द्वितीय-तृतीय कॉलोनी में सडक सीमा से अवैध निर्माण ध्वस्त किए एवं जोन-12 में हाथोज फाटक के पास ग्राम नानूसर में 30 फीट चौडे आम रास्ते की भूमि से अतिक्रमण हटाएं।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-06 के क्षेत्राधिकार सीकर रोड़ जोड़ला पॉवर हाउस के सामने अवस्थित गुरूदेव विहार द्वितीय-तृतीय कॉलोनी में रोड़ सीमा में करीब 08 स्थानों पर अतिक्रमण कर मकानों के आगे अवैध बाउण्ड्रीवाल, लोहे के एंगल, जालियॉ लगाकर बनाये गये लॉन इत्यादि अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को जोन-06 के राजस्व स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा कटर मशीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।

उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-13 व प्र्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

जोन-12 के क्षेत्राधिकार हाथोज फाटक के पास ग्राम नानूसर में 30 फीट चौडे आम रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण कर 5 फीट ऊॅची व 30 फीट चौड़ी अवैध दीवार बनाकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था; जिसे जोन-12 के राजस्व स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर आम रास्ते की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर रास्ते को सुचारू रूप से चालू करवाया गया।

उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-12, स्थानीय पुलिस थाना करधनी का जाप्ता व प्र्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।