जेकेके में जाने-माने कवियों ने हिंदी कविताएं पढ़ी

जवाहर कला केंद्र (जेकेके) और द रज़ा फाउंडेशन, दिल्ली द्वारा आयोजित किए जा रहे ‘रजा पर्व-2021’ के तहत बुधवार को जेकेके के कृष्णायन में ‘काव्य पाठ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जाने-माने कवियों ने दर्शकों को हिन्दी कविताएं पढ़कर सुनाईं। कार्यक्रम में कवि श्री नंद भारद्वाज, श्री उदयन वाजपेयी, श्री निलिम कुमार, डॉ. चंद्र प्रकाश देवल, श्री ऋतुराज और श्री अमिताभ चौधरी ने काव्य पाठ किया।

कार्यक्रम में कवि अमिताभ चौधरी ने अपनी कविता संग्रह में से ‘मुझे क्षमा करो’, ‘स्थान नहीं’, ‘एक विचार’, ‘शुष्ट जल की कल्पना में’ और ‘सरासर गलत’ आदि कविताएं सुनाईं। इसके बाद, राजस्थानी और हिंदी कवि, नंद भारद्वाज ने ‘एक घड़ा पानी’, ‘हरि दूब का सपना’, ‘खेजड़ी’, ‘इस उन्मादी दौर में’, ‘कही तो होंगे अभय रानी’ और ‘पीढ़ियों’ का पानी’ आदि कविताओं का पाठ किया।

असम के कवि, नीलिम कुमार ने कविताएं- ‘किरायेदार’, ‘कल से मैं आपको प्यार करुंगा’, ‘धूप’, ‘रूबी गुप्ता’, ‘भला आदमी’, ‘बारिश’, ‘एक आइसक्रीम से मेरा जन्म’ हुआ था’, और ‘नमक’ का वाचन किया। इसके बाद, कवि उदयन वाजपेयी ने ‘पागल’, ‘वह’, ‘बेगाना’ कविता के साथ-साथ शहर पर लिखी एक कविता भी प्रस्तुत की।

इसके बाद, राजस्थानी कवि डॉ चंद्र प्रकाश देवल ने ‘तुम्हारा नाम’, ‘होने की पीड़ा’, ‘मेंढक शब्द’, ‘जामा तलाशी’ और ‘वह जो आए हैं’ कविताएं पढ़ीं। कार्यक्रम का समापन करते हुए वरिष्ठ कवि श्री ऋतुराज ने ‘चंद्रमा मेरी छत पर’, संगीतकार राजन मिश्रा को श्रद्धांजलि, पत्रकार दानिश सिद्दीकी को श्रद्धांजलि, ‘लॉकडाउन’ आदि कविताओं का पाठ किया।

यह भी पढ़ें-30 केंद्रों पर आज आरएएस प्री परीक्षा होगी, 10598 अभ्यर्थी, जिसमें सभी 2,835 महिलाएं जिले की ही