जयपुर
संपर्क संस्थान की प्रदेश समन्वयक और ज्ञानविहार स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका रेनू शर्मा को सामाजिक सरोकार और साहित्यिक योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पे एशिया कॉन्टिनेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। समरसता मंच द्वारा नेपाल के काठमांडू में 30 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भव्य समारोह में उन्हें अभिनंदन पत्र, मैडल, शॉल तथा नेपाल राष्ट्र की सम्मानीय टोपी से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सार्क सदस्य राष्ट्रों के सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में भी रेनू शर्मा का उदबोधन होगा। चयन समिति के संयोजक नेपाल सरकार के पूर्व उपप्रधानमंत्री टोप बहादुर राममझि ने बताया कि रेनू का का चयन कर्मस्थली से विकास तक सेवा कार्यों का व साहित्यिक अवदान हेतु परिश्रम का अवलोकन कर इनकी कार्यशैली, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा शिक्षा, समाज सेवा के प्रति इनकी लगन हेतु किया गया है। 31 दिसम्बर नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति के साथ काठमांडू दर्शन कार्यक्रम रखा गया है व रात्रि भोज में शिष्टाचार कार्यक्रम एवं विदाई समारोह 22 राष्ट्रों के सदस्यों की उपस्थिति में होगा। इस आयोजन में श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव सहित अनेक देशों के लोग शामिल होंगे। इससे पूर्व भी रेनू को अनेक सम्मान जैसे वोटफा अवार्ड, नारी तुझे सलाम, अपराजिता सम्मान, मातृभाषा सम्मान, श्रेष्ठ टीचर अवार्ड, संपर्क शिक्षक सम्मान, कर्मश्री अवार्ड, कुमुद टिक्कू श्रेष्ठ कहानी पुरुस्कार, सिम्पली प्रिंसीपल टीचर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। संपर्क संस्थान, ज्ञान विहार स्कूल तथा लेखिका साहित्य संस्थान के सभी सदस्यों ने अपनी बधाई प्रेषित करते हुए रेनू के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।