रेसाई गैस सिलेंडर 50 रूपए महंगा हुआ, अब 598 की जगह 648 रूपए में मिलेगा

जयपुर। साल के अंतिम महीने में जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। गैस एवं पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा किया है। ये दर बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर बढ़ाई गई है।

जानकारी के मुताबिक, राजधानी पेट्रोलियम कंपनियों ने की ओर से रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपए बढ़ाने के बाद आज से जयपुर में 14.2 किलोग्राम का घरेलू सिलेंडर 598 रुपए के जगह 648 रुपए में मिलेगा। ये क़ीमत आज से प्रभावी होगी।

एलपीजी फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि जयपुर शहर में 32 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। वैवाहिक आयोजनों से डिमांड 23 लाख सिलेंडर की है। इसी तरह 1.80 लाख उपभोक्ता कमर्शियल हैं, लेकिन कर्फ्यू व लॉक डाउन से मांग कम हुई है। वर्तमान में 1 लाख 55 सिलेंडर की डिलिवरी हो रही है।

यह भी पढ़ें-जयपुर में पॉजिटिव केस आने पर मरीज के घर पर लगाई जाएगी पाबंदी