रेसा के बिश्नोई सभा अध्यक्ष एवं चौधरी जिला अध्यक्ष

जोधपुर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारपुरा जोधपुर में राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद जिला शाखा जोधपुर का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सोहन राम विश्नोई के मुख्य आतिथ्य एवं सीबीइओ लूणी गायत्री भारद्वाज तथा सीबीइओ बालेसर सीमा भार्गव तथा पूर्व उपनिदेशक चेतन प्रकाश सेन के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ l

मीडिया प्रभारी कार्तिकेय खत्री ने बताया कि इस दो दिवसीय जिला अधिवेशन में शैक्षिक नवाचार के साथ साथ रेसा अधिकारियों की मांगों पर चर्चा हुई अधिवेशन के दूसरे दिन सोहन राम बिश्नोई की देखरेख में द्विवार्षिक चुनाव भी संपन्न कराए गए जिसमें सर्वसम्मति से अशोक बिश्नोई को सभा अध्यक्ष एवं कानाराम चौधरी को जिला अध्यक्ष चुना गया, कार्यकारिणी में श्यामसुंदर गिरी को महामंत्री व जेठू सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया l

नवीन कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष शमीम एवं सौरभ शर्मा,संयुक्त सचिव सरोज जाखड़, संगठन मंत्री मोनिका गुर्जर व प्रचार मंत्री के रूप में कार्तिकेय खत्री को मनोनीत किया गया l नवनियुक्त कार्यकारिणी को चेतन प्रकाश सेन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई अंत में निवर्तमान अध्यक्ष हरि सिंह रत्नु,प्रदेश महिला मंत्री देवी बिजानी ने आभार व्यक्त कियाl

कार्यक्रम का संचालन महेश चारण ने किया इस अवसर पर पदमा चारण,कमलेश पवार, विजय श्री, मंजू शेख,पिंकी रोलन, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, यशवंत देथा,विष्णु देव विश्नोई,जयकरण कविया,अर्जुन राम सहित रेसा के अन्य सदस्य उपस्थित रहे l

यह भी पढ़ें-राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन सम्पन्न