कानून व्यवस्था बिगड़ी तो जिम्मेदार अफसर हटेंगे : मीणा

भरतपुर। पंचायत राज मंत्री एवं जिले के प्रभारी रमेश मीणा रविवार को दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर आए। वे 12 दिसंबर को जयपुर में आयोजित महंगाई विरोधी रैली में भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करने आए हैं।उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की बैठक ली।

जिसमें लक्ष्य ब्लॉक स्तर पर दौरे और पदाधिकारियों से बातचीत के बाद तय होगा, लेकिन निकटवर्ती जिला होने के कारण अधिकाधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को ले जाने पर बल दिया। हम सब एक है। साथ काम करेंगे। कांग्रेस की सरकार है। कांग्रेस के लोग है। गुटबाजी तो भाजपा में है। भाजपा 36 टुकड़ों में बंटी हुई है।

भाजपा नेता एक मंच पर नहीं आते। कोटा, करौली, बारां आदि में भाजपा को टिकट लेने वाले नहीं मिल रहे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगड़ी तो जिम्मेदार अफसर हटेंगे। इधर, प्रभारी मंत्री मीणा के बयान के इतर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट/ गहलोत सहित स्थानीय नेताओं के नारे लगाए। मंत्री परिषद रिशफल पर विधायकों के असंतोष पर कहा कि ऐसा नहीं है। जबकि, मीटिंग में बसपा से कांग्रेस में आए दोनों विधायक नदबई के जोगेंद्रसिंह अवाना और नगर के वाजिब अली उपस्थित नहीं थे।

सहित स्थानीय नेताओं के नारे लगाए। मंत्री परिषद रिशफल पर विधायकों के असंतोष पर कहा कि ऐसा नहीं है। जबकि, मीटिंग में बसपा से कांग्रेस में आए दोनों विधायक नदबई के जोगेंद्रसिंह अवाना और नगर के वाजिब अली उपस्थित नहीं थे।

यह भी पढ़ें-गोयल ने कलेक्ट्रेट में प्रकरणों की समीक्षा की