राज्य में बढ़ेंगी पाबंदियां : आज धर्मगुरूओं, विधायकों और नेताओं से सीएम गहलोत करेंगे चर्चा

कोरोना के मामले लगातार बढऩे के साथ अब सरकार लॉकडाउन तो नहीं पर लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने की तैयारी कर रही है। जल्द इसकी नई संशोधित गाइडलाइन जारी की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने पाबंदियों पर चर्चा के लिए दोपहर को धर्मगुरुओं, सभी दलों के विधायकों, नेताओं और सामाजिक संगठनों के साथ ओपन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रखी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लॉकडाउन लगाने से मना कर चुके हैं, लेकिन लॉकडाउन की तरह लोगों से व्यवहार करने की अपील की है।

सीएम के साथ होने वाली इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नई पाबंदियों पर सभी पार्टियों के नेताओं, धर्मगुरुओं और सामाजिक संगठनों की राय ली जाएगी। इसके बाद नई गाइडलाइन जारी की जाएगी। नई गाइडलाइन में कई तरह की पाबंदियां लगना तय है। विशेषज्ञों द्वारा सुझाई गई पाबंदियां नई गाइडलाइन में शामिल होंगी।

नई गाइडलाइन में सार्वजनिक समारोहों और शादियों में आने वालों लोगों की संख्या को 100 से घटाकर 50 करने, कोरोना के ज्यादा मामले वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू का समय शाम 6 से सुबह 6 बजे तक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-नवसंवत्सर के राजस्थानी भाषी कैलेंडर की प्रति राज्यपाल को भेंट