राजस्व कर्मचारियों ने सीएम के नाम विधायक को ज्ञापन देकर मांगों का निस्तारण करने की मांग की

श्रीगंगानगर। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद की ओर से मुख्यमंत्री के नाम विधायक को ज्ञापन देकर परिषद की मांगों का निस्तारण करने की मांग की गई। तहसीलदार सेवा परिषद के कमलेशसिंह व विनोद जांगिड़, पटवार संघ अध्यक्ष रमेश कुमार व मंत्री रविप्रकाश, कानूनगो संघ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पटवारी विनोद कुमार, राकेश, इब्राहिम, रवीश आदि की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि पिछले तीन वर्षों से सरकार की उदासीनता के कारण लंबित मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने से परिषद में रोष है।

ज्ञापन में समझौतों के अनुसार पटवारी, भू अभिनिरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार के वेतन मान में सुधार करने, तीन जुलाई के समझौते के अनुसार पटवारी को पांच वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर वरिष्ठ पटवारी वेतन श्रृंखला (लेवल 9) व नौ वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर भू अभिनिरीक्षक के पद का वेतन देने आदि की मांग की गई।

तारानगर. राजस्व कर्मचारियों का एसडीएम कार्यालय में धरना तीसरे दिन जारी रहा। सात सूत्री मांगों को लेकर राजस्व कर्मचारियों ने प्रशासन शहरों के संग व गांवों के संग अभियान का भी बहिष्कार जारी रखा।

सोमवार को गिरदावर देवकरण जोशी, लीलाधर गोस्वामी, पवन शर्मा, बुधराम जोशी, प्रताप सिंह भाकर व प्रेमराज गोयल आदि अनशन पर बैठे। इस दौरान नायब तहसीलदार सुल्तान सिंह, पवन स्वामी, शेरसिंह, पटवार संघ जिलाध्यक्ष प्रदीप सहारण, शुभकरण मीणा, गिरदावर गुमान सिंह डागर, दिनेशराय स्वमी, सुलोचना, सुमन छींपा, प्रतिभा, राकेश पूनिया, अशोक राहड़, कुलदीप ज्याणी, गुरूदयाल गोयल, ताराचंद महला आदि मौजूद थे।

सरदारशहर. राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के कर्मचारियों का एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना तीसरे दिन जारी रहा। कर्मचारियों ने बताया कि सात सूत्री मांगों को लेकर सरकार के साथ हुई वार्ता पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से कर्मचारियों में रोष है। इस कारण प्रशासन शहरों के संग व गांवों के संग अभियान का बहिष्कार कर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है।

सोमवार को पांच कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठे, जिनमें भूअभिलेख निरीक्षक अशोक कुमार, प्रकाश चंद्र, पटवारी संदीप सारण, भवानी सिंह व सुभाषचंद्र शामिल थे। तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो व पटवारियों भी समर्थन देते हुए धरने पर बैठे। इस दौरान सोहनलाल, ओमप्रकाश स्वामी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप इंदौरिया, विकास कुमार, सुभाषचंद्र, हरिराम, भैराराम पटवारी आदि मौजूद थे।

काली पट्टी बांधकर दिया समर्थन

रतनगढ़. राजस्व सेवा परिषद की ओर से चल रहे आंदोलन के तहत सोमवार को एसडीएम बिजेंद्रसिंह ने प्रशासन गांवों के संग शिविर में काम तो जरूर किया, लेकिन परिषद को अपना समर्थन देते हुए हाथ पर काली पट्टी बांधी। एसडीएम ने बताया कि परिषद को उनका समर्थन था तथा विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य किया है।

यह भी पढ़े-इंटक की बैठक में अमीन खान, कैलाश नायक और बलवीर जाट वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त