80 दिव्यांगजनों को राजस्व मंत्री ने किया स्कूटी वितरण

Distributed Scooty

समाज के हर व्यक्ति को समान अवसर व संसाधन उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता : जाट

भीलवाड़ा। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने भीलवाड़ा जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मांडल में विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से आयोजित स्कूटी वितरण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने विजन इंडिया सोसायटी की ओर से मांडल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 80 दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रिक स्कूटी का वितरण किया। राजस्व मंत्री ने कहा कि स्कूटी के माध्यम से दिव्यांगजनो को आने जाने में सहूलियत रहेगी और वे सशक्त बनेंगे। समाज के हर व्यक्ति को समान अवसर व संसाधन उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की सदैव पहली प्राथमिकता रही हैं।
Distributed Scooty2
राजस्व मंत्री ने इस दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार बीमा राशि 10 लाख से बढाकर 25 लाख करने की घोषणा की है। साथ ही दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख रूपये से बढाकर 10 लाख करने तथा प्रदेश के सभी ईडब्ल्यूएस परिवारों को  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का निःशुल्क लाभ देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि ये घोषणाएं सर्वहितकारी हैं।
जाट ने बताया की मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली मिलेगी। साथ ही उन्होंने ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर जाट ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई वंचित नहीं रहे, इसलिए आमजन योजनाओं की जानकारी घर घर तक पहुंचाए।