‘क्लीयर्स’ और ‘पीएलएस’ की समीक्षा बैठक

file photo
file photo

योजनाओं के क्रियान्वयन में नवाचारों से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा लाभ: मुख्य सचिव

जयपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने इयरमाक्र्ड फॉर एक्शन एंड रिस्पॉन्स सिस्टम (क्लीयर्स) और पिंक लेटर्स सिस्टम (पीएलएस) के तहत विभिन्न विभागों को जाने वाले अधिकांश प्रकरणों के त्वरित और समयबद्ध निस्तारण पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने विभागीय सचिवों से कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में जिला कलक्टरों द्वारा दिये गए सुझावों तथा अपने अनुभव के आधार पर प्रस्ताव तैयार करें, जिससे जमीनी स्तर पर आमजन को लाभ मिले।  

आर्य सोमवार को शासन सचिवालय में वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘क्लीयर्स’ और ‘पिंक लेटर्स सिस्टम’ की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी लम्बित रहे प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की तथा उनके शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि ‘क्लीयर्स’ और ‘पीएलएस’ के तहत आने वाले प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ ही उन्हें ऑनलाइन सिस्टम पर अपडेट किया जाए।

मुख्य सचिव बताया कि समस्त जिला कलक्टरों द्वारा सुशासन तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दृष्टि से सुधारवादी और नवोन्मेषी सुझाव दिये गए हैं। श्री आर्य ने विभागीय सचिवों को निर्देश दिये कि वे अगले सात दिन में अपने विभाग से संबंधित सुझावों का अध्ययन कर प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने कहा कि नवाचारों के जरिये विभागीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का राह सुगम होगी।बैठक में सभी प्रमुख विभागों के प्रमुख शासन सचिव एवं शासन सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।