वीसी में की राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल आयोजन की समीक्षा

बारां। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में युवा मामले एवं खेल विभाग की ओर से आयोजित होने वाले राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के संबंध में खेल मंत्री अशोक चांदना व मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेन्सिग के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

वीडियो कांफ्रेन्सिग में बताया गया कि ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं में ग्राम पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक कबड्डी, शूटिंग वालीबाल (बालक वर्ग), टेनिस बाल क्रिकेट, खो-खो (बालिका वर्ग), वालीबाल, हॉकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा इसके लिए ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर समितियों का गठन किया गया है।

खेल राज्य मंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि जिला स्तरीय अधिकारी ग्रामीण ओलंपिक आयोजन के लिए प्रतियोगिता स्थल चयन सहित आवश्यक तैयारियों को समयबद्धता के साथ पूरा करें।

जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय, पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल, सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला, जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह ने वीडियो कांफ्रेन्स में भाग लिया।

यह भी पढ़ें- अनन्त चतुर्दशी पर्व पर कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त