आरएफ कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव पहुंचे दुबई, प्रवासी राजस्थानियों ने किया भव्य स्वागत

दुबई। दुबई एयरपोर्ट पर राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव का मारवाड़ी युवा मंच यूएई और डीओआरआई फाउंडेशन ने तिलक समारोह के साथ दुबई पधारने पर भव्य स्वागत किया। राजस्थान बिजनेस प्रोफेशनल ग्रुप दुबई, मारवाड़ी युवा मंच दुबई, डॉक्टर्स आफ राजस्थान (डोरी) दुबई, ब्लिस कम्युनिटी दुबई के प्रतिनिधियों ने धीरज श्रीवास्तव का जोरदार स्वागत किया तथा आगामी एक्स्पो में देश विदेश के निदेशकों को राजस्थान में निवेश और पर्यटन के लिए आमंत्रित करने के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराई।

बता दें दुबई एक्सपो में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले रोड शो के कार्यक्रम में राजस्थान फाउंडेशन की ओर से भाग लेने के लिए फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव सपत्नी बुधवार को दुबई पहुंचे हैं।

इन्होंने किया स्वागत

इस मौके पर डॉ. रोमित पुरोहित (वाइस प्रेसीडेंट – डोरी और महाराणा पुरस्कार के अध्यक्ष), रविन्द्र अग्रवाल (अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच संयुक्त अरब अमीरात और सह अध्यक्ष महाराणा पुरस्कार), सौरभ मरोदिया (जनरल सेक्रेटरी मारवाड़ी युवा मंच संयुक्त अरब अमीरात और सीओओ महाराणा पुरस्कार), प्रवीण मेहता (सीईओ ब्लिस कम्युनिटी एलएलसी दुबई एंड ब्लिस सोसाइटी जयपुर और ज्वाइंट जनरल सेकेट्री आरपीबीजी ), पंकज जैन (जनरल सेक्रेटरी आरबीपीजी) द्वारा स्वागत किया गया।

10 नवम्बर के कार्यक्रम

10 नवम्बर को दुबई पहुंचे आरएफ आयुक्त धीरज श्रीवास्तव जेआईटीओ इंडिया और नंदी मेहता (राजस्थानी प्रवासी) द्वारा ली मेरेडियन होटल के द ग्रेंड बॉलरूम में आयोजित डिनर में शामिल हुए।

11 नवम्बर के कार्यक्रम

सुबह 9:30 बजे जीतो और नंदी मेहता द्वारा आयोजित जेआईटीओ ग्लोबल समिट में भाग लेंगे। इस समिट में भारत के अलावा जेआईटीओ चेप्टर्स के एंटरेप्रेन्योयर्स और उद्योगपति हिस्सा लेंगे। दोपहर 4:30 बजे से शाम 6 बजे तक भारतीय कॉनस्यूलेट और डॉ. रोमित पुरोहित द्वारा इंडियन कानस्यूलेट ऑडिटोरियम दुबई में आयोजित इंद्रधनुष अंतर्राष्ट्रीय आर्ट एक्जीबिशन एंड वॉक आर्ट शो का दौरा करेंगे। रात 8:30 इंडिया क्लब दुबई द्वारा आयोजित दिवाली इवेंट में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मिनिस्टर्स के अलावा जीओआर डेलीगेशन भी उपस्थित रहेगा।

12 नवम्बर के कार्यक्रम

आरबीपीजी (राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप, दुबई) द्वारा दुबई इंडिया क्लब द्वारा भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल का अभिनंदन और उसके आरबीपीजी ट्रस्टी, प्रमुख व्यवसायी, उद्योगपति, पेशेवर जुड़ेंगे। प्रसिद्ध राजस्थानी कलाकार महुआ कृष्ण देव परफोर्मेंस देंगी। राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य (पहले ही दुबई पहुंच चुके हैं) उपस्थित रहेंगे। 5:30 बजे आरबीपीजी एमफीथियेटर इंडिया पेवेलियन में डिनर होस्ट करेगा जिसका आयोजन आरबीपीजी, राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप दुबई द्वारा किया जायेगा। जिसमें आरबीपीजी ट्रस्टी प्रोमिनेंट बिजनेसमैन, इंडस्ट्रिलिस्ट प्रोफेशनल शामिल होंगे।

13 नवम्बर के कार्यक्रम

सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक मल्टीपरपज हॉल स्थित इंनोग्यूरल सेशन आयोजित होगा जिसमें आरएफ कमिश्रर शामिल होंगे। शाम 6 बजे ग्लोबल दीपोत्सव (दिवाली सेलिब्रेशन) मारवाडी युवा मंच द्वारा मोवेनपिंक होटल, मीडिया सिटी दुबई में आयोजित किया जायेगा। राजस्थान के यूडीएच मिनिस्टर भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

14 नवम्बर के कार्यक्रम

शाम 8 बजे राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में चोखी ढाणी ग्रुप के चेयरमैन और राजस्थानी प्रवासी गुल वासवानी द्वारा डिनर का आयोजित किया जायेगा। इसमें यूएई के इंवेस्टरर्स, यूएई के सीनियर गर्वनमेंट ऑफिशियल और राजस्थान सरकार का प्रतिनिधमंडल शामिल होगा।

15 नवम्बर के कार्यक्रम

सुबह 8 बजे जानेमाने सीए और प्रवासी राजस्थानी प्रवासी प्रवीण मेहता द्वारा ब्रेकफास्ट का आयोजन, शाम 5 बजे श्याम भाटिया क्रिकेट म्यूजियम का दौरा जिसे डॉ. रोमित पुरोहित को-ऑर्डिनेट करेंगे। शाम 6 बजे राजस्थान सरकार और सीआईआई द्वारा ताज दुबई में इंवेस्ट राजस्थान रोडशो आयोजित होगा। जिसमें आरएफ कमिश्रर धीरज श्रीवास्तव शामिल होंगेे। वहीं शाम 7: 30 बजे राजस्थान सरकार ओर सीआईआई द्वारा ताज दुबई में नेटवर्किंग डिनर और इंडस्ट्री मेंमर के साथ वन टू वन इंटरेक्शन होगा।

16 नवम्बर के कार्यक्रम

सुबह 8 बजे राजस्थानी प्रवासी डॉ. रोमित पुरोहित द्वारा ब्रेकफास्ट का आयोजन, जिसमें इंडस्ट्रीज मिनिस्टर शामिल हो सकते हैं। इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट द्वारा दोपहर एक प्रेसवार्ता का आयोजन होगा जिसमें इंडस्ट्रीज मिनिस्टर्स और भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल के लोग शामिल होंगे। शाम 7 बजे मारवाड़ी युवा मंच द्वारा एनआरआर मीट और महाराणा अवार्ड इंडिया क्लब, दुबई में आयोजित होगा। जिसमें इंडस्ट्रीज मिनिस्टर शामिल होगे। माणक पत्रिका और दैनिक जलतेदीप को भी महाराणा अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। इस लेने के लिये प्रबंध संपादक दीपक मेहता और आशीष मेहता वहां उपस्थित रहेंगे।

17 नवम्बर के कार्यक्रम

दोपहर को दुबई के रेडियो स्टेशन पर इंटरव्यू, शाम 7:30 बजे राजस्थानी प्रवासी नंदी मेहता द्वारा डिनर का आयोजन जिसमें इंडस्ट्रीज मिनिस्टर के अलावा राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल के लोग शामिल होंगे।

18 नवम्बर के कार्यक्रम

शाम 8 बजे राजस्थानी प्रवासी और डीपीएस प्रेसीडेंट दिनेश कोठारी द्वारा राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में डिनर का आयोजन, जिसमें इंडस्ट्रीज मिनिस्टर के अलावा राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल के सीनियर ऑफिसर शामिल होंगे। जो नेटवर्किंग पॉइंट ऑफ व्यू की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा।

20 नवंबर को दोपहर 2 बजे दुबई से वे वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।