रीको को मिला सर्वश्रेष्ठ एसआईआईडीसी का राष्ट्रीय पुरस्कार

रीको की अधिशाषी निदेशक रूक्मणि रियार सिहाग ने पुडुचेरी के गृहमंत्री नमस्सिवयम के हाथों राज्य की ओर से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किया

जयपुर। राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट एण्ड इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ‘रीको’ को देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य निवेश एवं औद्योगिक विकास निगम (एसआईआईडीसी) के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। COSIDICI द्वारा इस समारोह का आयोजन किया गया जो राज्य निवेश एवं औद्योगिक विकास निगमों (एसआईआईडीसी), राज्य वित्तीय निगमों (एसएफसी) एवं राज्य आधारभूत संरचना विकास निगमों की अपेक्स बॉडी है। पुडुचेरी में सोमवार को आयोजित भव्य समारोह में रीको की अधिशाषी निदेशक रूक्मणि रियार सिहाग ने पुडुचेरी के गृहमंत्री नमस्सिवयम के हाथों राज्य की ओर से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किया। रीको को यह पुरस्कार राज्य में निवेश आकर्षित करने, उद्योगों को श्रेष्ठ आधारभूत सुविधाएं विकसित कर उपलब्ध कराने, भूखंड आवंटन ई-ऑक्शन एवं ई-पहलों द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए कुशल व सुनियोजित प्रयासों व पहलों के लिए एवं नये प्रोजेक्ट्स जैसे- डीएमआईसी, फिनटेक पार्क, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइसेज पार्क, पेट्रोलियम, केमिकल एवं पेट्रोकेमिकल निवेश क्षेत्र, जापानीज जोन, विशिष्ट उत्पाद जोन जैसे आईटी पार्क, सेज, एग्रो फूड पार्क, सिरामिक एवं ग्लास जोन्स, आटो जोन, लेदर कॉम्प्लेक्स, अपेरल पार्क, स्पोर्ट्स गुड्स व टॉय जोन, एमएसई एरिया तथा कोविड के समय में औद्योगिक इकाइयों में औद्योगिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए दिया गया है।

उद्योगों के लिए प्रमुख सुविधा प्रदाता

राजस्थान में औद्योगिक क्रांति का अग्रदूत राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट एण्ड इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड अपने लोकप्रिय संक्षिप्त नाम ‘रीको’ के रूप में उद्यमियों के लिए अवसरों और सुविधाओं के नये द्वार खोलता रहा है। गत 52 वर्षों में रीको ने राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को बिल्कुल बदल दिया है। राजस्थान अब देश के प्रमुख औद्योगिक हब में बदलता जा रहा है। अब न केवल राजस्थान बल्कि देश और विदेश के जाने-माने उद्योगपति और बिजनेस समूह राज्य में निवेश करने और उद्योग लगाने को उत्सुक हैं। इसमें रीको की भूमिका उद्योगों के लिए प्रमुख सुविधा प्रदाता की रही है जिसमें उद्योग हेतु भूखंड उपलब्ध कराने से लेकर इसके लिए आवश्यक आधारभूत संरचना सुविधाएं और तकनीकी व वित्तीय सहयोग भी सम्मिलित हैं।

कोविड-19 के बावजूद सर्वाधिक औद्योगिक भूखंड आवंटित कर बनाया इतिहास

रीको द्वारा प्रमुख रूप से उद्योगों की स्थापना हेतु औद्योगिक क्षेत्र विकसित करना, लघु, मध्यम एवं वृहद उद्योगों को वित्तीय सहायता प्रदान करना, औद्योगिक, व्यापार एवं निवेश संवर्धन गतिविधियां संचालित की जाती है। इसके अलावा गवर्नमेंट क्लीयरेंस में सहयोग, उद्योग विभाग व राज्य सरकार के इंसेंटिव एवं रियायतें उपलब्ध कराने, तकनीकी सलाह द्वारा राज्य में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देकर राजस्थान के औद्योगिक विकास को नई दिशा प्रदान कर राज्य की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। रीको द्वारा कोविड-19 के बावजूद वर्ष 2020-21 में 2800 से अधिक भूखंड आवंटित किए गए जो रीको के इतिहास में सर्वाधिक हैं। वर्तमान वर्ष में, रीको द्वारा 4500 से अधिक भूखंड आवंटित किए जाने की योजना है। राज्य के प्रत्येक उपखंड में नये औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना पर कार्य जारी है तथा चालू वित्तीय वर्ष में 100 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों की शुरूआत किया जाना संभावित है। भूखंड आवंटन को सुगम एवं पारदर्शी बनाने हेतु, रीको द्वारा ई-नीलामी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। अब कोई भी, विश्व में कहीं से भी रीको औद्योगिक क्षेत्रों एवं इनमें भूखंडों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर सकता है तथा ई-नीलामी में भाग लेकर आवंटन प्राप्त कर सकता है।

15 नये औद्योगिक क्षेत्र लॉन्च किए

वर्ष 2020-21 में 15 नये औद्योगिक क्षेत्र लॉन्च किए गए। सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा विकसित रूस्श्व क्षेत्रों में 250, 500 एवं 700 वर्ग मीटर वाले छोटे साईज के भूखंड विकसित किए गए। हाल ही में, रीको द्वारा इसकी वेबसाईट पर प्रत्येक भूखंड के 360 डिग्री व्यू की होस्टिंग आरंभ की गई है जिससे उद्यमी भूखंड व उसके आसपास की स्थिति को वेब पर देख सकते हैं। औद्योगिक क्षेत्रों में GIS और ड्रोन मैपिंग रीको की एक और उपलब्धि है। रीको द्वारा देश भर के 28 शहरों में बिजनेस प्रमोशन अभियान चलाया गया व अप्रवासी राजस्थानियों को राज्य में निवेश हेतु आकर्षित किया गया।