फर्जी नियुक्ति पत्रों और पदस्थापन आदेश जारी करने वालों के खिलाफ रीको ने दर्ज करवाई एफआईआर

संदिग्ध संविदाकर्मी को पकड़ कर पुलिस के सुर्पुद किया

जयपुर ।  रीको निगम प्रबंधन को  निगम के विभिन्न कार्यालयों में विभिन्न नामों से नियुक्ति और पदस्थापन के फर्जी आदेशों का पता चला है। रीको निगम प्रबंधन का कहना है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से फर्जी हस्ताक्षरों के जरिये यह आदेश निकाले जा रहे है।  रीको ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा है कि रीको निगम प्रबन्धन की जानकारी में ऐसा लाया गया है कि हाल ही में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा निगम के कुछ कार्यालयों में विभिन्न नामों से नियुक्ति/पदस्थापन आदेष फर्जी एवं कूटरचित हस्ताक्षर से जारी किये हैं। ऐसे सभी नियुक्ति/पदस्थापन आदेष फर्जी हैं एवं रीको द्वारा जारी नहीं किये गये हैं।

निगम प्रबन्धन द्वारा ऐसे अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है तथा एक संदिग्ध संविदाकर्मी को पकड़ कर पुलिस के सुर्पुद किया गया है। ऐसे अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। रीको द्वारा उचित प्रक्रिया अपनाकर ही नियुक्ति दी जाती है। वर्तमान में कोई नियुक्ति प्रक्रियाधीन नहीं है। फिर भी ऐसी सूचना/अफवाह/फर्जी नियुक्ति आदेश पर विश्वास नहीं करें एवं जानकारी होने पर संबंधित इकाई प्रभारी, रीको से अथवा रीको मुख्यालय के फोन नं. 0141-4593209 ंकअपेवतंदकउ/तपपबवण्बवण्पद पर सूचित करें।