तोगड़ा से जेजूसर तक सड़क, डाबड़ी बलौदा में 38 लाख से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन

झुंझुनूं। तोगड़ा कलां में प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित हुआ। शिविर से पहले विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने शहीद केशरदेव को नमन किया। डा. शर्मा ने कहा कि डाबड़ी बलौदा में 38 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बनेगा। तोगड़ा व डाबड़ी में दो-दो तथा देलसर कलां में एक हाई मास्क लाइट लगाई जाएगी। देलसर में 20 हजार लीटर की पानी की टंकी बनाई जाएगी।

देलसर स्कूल में सिंगल फेस ट्यूबवैल का सौर ऊर्जा प्वाइंट लगेगा। डाबड़ी बलौदा से शिशियां तक और तोगड़ा कलां से तोगड़ा खुर्द तक सड़क बनाई जाएगी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से शहीद केशरदेव स्मारक से शहीद केशरदेव के घर तक और मेघवाल मोहल्ले में सीसी सड़क बनाई जाएगी। डाबड़ी बलौदा में गंदे पानी की निकासी की जाएगी। तोगड़ा से जेजूसर तक जल्द ही सड़क बनेगा।

सरपंच निशा संजीव सिहाग ने किया अतिथियों स्वागत किया। शिविर में मोहनलाल व गोपालसिंह शेखावत दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विधायक डॉ. राजकुमार ने शिविर में 30 भूखंड पट्टे वितरित किए।

कार्यक्रम में प्रधान दिनेश सुंडा, एसडीएम सुमन सोनल, तहसीलदार महेंद्र मूंड, बीडीओ अनिल सोनी, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, डॉ. राजेश यादव, विद्युत एक्सईएन हरिराम कालेर, रामदेव शर्मा, एईएन पीडब्लूडी महेंद्र सैनी, जलदाय जेईएन हंसा शर्मा, संजीव कुमार, रोहिताश झाझडिय़ा राणासर, हरीश झाझडिय़ा, दयानंद, करतारसिंह, पंकज खीचड़, राकेश शर्मा, राजू देलसर, मनोज शर्मा, प्रकाश, हरिराम, ओमप्रकाश सुंडा, दिनेश डाबड़ी, विजेंद्र, नरेंद्र पायल, चुन्नीलाल सिहाग, ओमप्रकाश सिहाग आदि मौजूद थे। पूर्व सरपंच सुरेश कुमार ने संचालन किया।

यह भी पढ़ें-वाल्मीकि जयंती पर हुई काव्य गोष्ठी, पद्मश्री चौमर का सम्मान