जयपुर में डकैती : सुराग तक पहुंची पुलिस

जयपुर
जयपुर

वारदात में करीबी शामिल, माल मिलते ही पूरे पत्ते खोल देगी पुलिस

जयपुर। करीब चार दिन पहले एक आटा व्यापारी के यहां डकैती डालने वाले आरोपियों की कॉलर तक पुलिस लगभग पहुंच गई है। जांच में यह सामने आया है कि व्यापारी का करीबी ही वारदात का मास्टर माइंड है। उसने बाहर से डकैत बुलाकर वारदात को अंजाम दिलवाया था। पुलिस ने आरोपियों के काफी करीब है और उसे लूटे गए माल मिलने का इंतजार है। नकदी और सामान की बरामदगी होते ही पुलिस सभी पत्ते खोल देगी। दरअसल, पुलिस लूट वाले एरिया के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मास्टरमांड के करीब तक पहुंची है।

महिला के शामिल होने का दावा

आटा व्यापारी
आटा व्यापारी

मामला जयपुर के सूरजपोल एरिया में रहने वाले एक आटा व्यापारी से जुड़ा है। पुलिस ने डकैती से दस दिन पहले के सभी फुटेज और बिजनेसमैन के घर की तरफ आने वाले सभी लोगों की जांच की है। पुलिस डकैती में शामिल बदमाशों को चिन्हित कर पूछताछ में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज में रैकी करने वाली कार में एक महिला भी दिखी है।

100 से अधिक पुलिसकर्मी कर रहे हैं मामले की जांच

डीसीपी नॉर्थ परिस देखमुख ने बताया कि गलता गेट इलाके में अनाज मंडी के पास रहने वाले तांबी के घर डकैती उनके परिचित व्यक्ति के इशारे पर हुई। वारदात से पहले आरोपियों ने घर की पूरी रैकी की। घर में बने गोदाम में मजदूरों के आने और जाने से समय को लेकर रैकी की थी। साथ ही किस समय घर में सबसे कम परिवार और गोदाम में काम करने वाले लोग रहते हैं। इसकी भी जानकारी जुटाई।

कार से की गई थी कई बार रैकी

जिस कार से बदमाशों ने रैकी की। उस कार में पुलिस को एक युवती भी दिखाई दी हैं। जयपुर के 12 सीआई, तीन एसीपी और दो एडिशनल एसपी इस केस में लगे हुए थे। सीएसटी और 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने अब तक क्राइम सीन से लेकर पिछले 10 दिन से दिल्ली रोड के 1200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे।

वारदात की प्लानिंग जिसने की, पुलिस की रडार पर

बदमाशों से हुई पूछताछ में घटना को लेकर लगभग 70 प्रतिशत कहानी सामने आ चुकी है। अभी भी पुलिस दो लाइन पर काम कर रही हैं। पुलिस ने सत्यानारायण तांबी के घर में काम करने वाले वर्तमान नौकर, पहले काम छोड़ कर जाने वाले नौकर और बाहरी राज्यों से आने वाले नौकर की सूची बनाई है। इससे पुलिस को घटना को लेकर एक बड़ी लीड मिली है। जिस पर काम करने के बाद पुलिस ने बिहार, यूपी और एमपी से बदमाशों को पकड़ा हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस को अब केवल लूट के पैसों और ज्वेलरी की बरामदगी का इंतजार है। इसमें पुलिस को अभी भी कुछ समय और लग सकता हैं।

यह भी पढ़ें : गुलाम नबी हुए कांग्रेस से ‘आजाद’, नई पार्टी बनाने की घोषणा