नेशनल हाइवे-52 पर सेल्समैन से बदमाश बंदूक की नोक पर लूट ले गए पैसों से भरा बैग

बीती रात सीसीटीवी के तार चूहों के कुतरने से फुटेज नहीं मिले

कोटा। कोटा जिले में नेशनल हाइवे- 52 स्थित मंडाना बाइपास पर भारत पेट्रोलियम कंपनी के गोविन्दम एंटरप्राइजेज पर रविवार सुबह पांच बजे बाइक सवार बदमाश सेल्समैन से 11,140 रुपए, मोबाइल और पर्स लूट ले गए।

मंडाना थाना अधिकारी महेश कुमार कारवाल पुलिसबल के साथ पेट्रोल पंप पहुंचे। यहां सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। पम्प मालिक के रिश्तेदार टीकम चंद सुनेरिवाल ने बताया कि कैमरों की लाइन रात 9 बजे के बाद चूहों ने काट दी थी। इसलिए सीसीटीवी कैमरे में फुटेज नहीं आ पाए हैं।

अलग-अलग दिशा से आए बदमाश

सेल्समैन राजेन्द्र ने बताया कि एक बाइक कोटा की तरफ से और दूसरी दरा की तरफ से आई थी। दोनों बाइक पर चार बदमाश थे। बदमाशों ने एक बाइक में 200 और दूसरी में 140 रुपए का पेट्रोल डलवाया। पेट्रोल के पैसे देने के बाद एक लुटेरे ने मेरे सिर पर पिस्तौल तान दी और कहा कि ज्यादा होशियारी की तो गोली मार दूंगा।

बदमाश रुपयों से भरा बैग, मोबाइल और पर्स छीनकर पेट्रोल पंप से चले गए। मंडाना पुलिस को लूट की सूचना दी गई। मंडाना थाना ने इलाके में चारों तरफ नाकाबंदी करवा दी, लेकिन दोपहर तक आरोपियों का पता नहीं लगा था।

पुलिस बोली- सीसीटीवी फुटेज नहीं मिलने से आएगी परेशानी

सांगोद डीवाईएसपी रामेश्वर परिहार भी घटनास्थल पर पहुंचे और लूट की घटना की जानकारी ली। पुलिस उप अधीक्षक परिहार ने बताया कि पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी फुटेज नहीं मिलने के कारण बदमाशों को पकडऩे में मशक्कत करनी पड़ रही है। लेकिन पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़ें-शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग पर चौथे दिन भी उपद्रवियों का हिंसक प्रदर्शन जारी