रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस को बेहतर बनाने के लिए रोहित ने 150 ट्रैंड जिमनास्ट और एक्रोबैट्स हो हायर किया

रणवीर सिंह की सर्कस फिल्म को बेहतर बनाने के लिए रोहित शेट्टी ने बाकायदा 150 ट्रेंड जिमनास्ट और एक्रोबैट्स को हायर किया। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया, एक बड़ी सर्कस कंपनी की दुनिया क्रिएट की गई है। इस बार कॉमेडी को गंभीर रखा गया है, न कि लाउड कॉमेडी और जोकर पने को।

सर्कस कंपनी में काम करने वालों की जिंदगी को मेटाफर के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। पूरी फिल्म में सर्कस कंपनी में काम करने वाले जिमनास्ट और एक्रोबैट्स के साथ जिंदगी कैसे करतब करती है, उसे बतौर मेटाफर इस्तेमाल किया गया है।

जैसे कि एक आम इंसान भी पूरी जिंदगी करतबें करता रहता है। वह जहां फंसता है, वहां कॉमेडी बनती रहती है। फिल्म में मेन लीड किरदारों के साथ-साथ यह मेटाफर भी बतौर सब-प्लॉट पूरी फिल्म में मौजूद है।

सेट पर मौजूद सूत्रों ने बताया, रणवीर सिंह के किरदार के जरिए रोहित शेट्टी ने लगभग विलुप्त हो रही सर्कस संस्कृति को फिर से लोगों के सामने लाने की कोशिश की है। रणवीर फिल्म में सर्कस संचालक के रोल में नजर आएंगे हैं।

90 के दशक में सर्कसों की कंपनियों में जो बहादुरी भरी कलाबाजियां और जादुई खेल होते थे, वह सब इस फिल्म में है। इससे फिल्म को विजुअली खूबसूरत बनाने में मदद मिली है।

यह भी पढ़ें-पॉपुलर सिंगर नीति मोहन बनी मां, बेटे को दिया जन्म