रोहित ने कहा-हमारा बल्लेबाजी क्रम कैसा होगा इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी

इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी-20 मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए उतरे थे। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 गेंदों पर 94 रन जोड़े।

इसके बाद से कई दिग्गजों ने टी-20 वल्र्ड कप तक इन दोनों को ही छोटे फॉर्मेट में ओपनिंग करने की सलाह दी है। इस पर रोहित ने कहा कि टी-20 वल्र्ड कप में अभी काफी समय है। टूर्नामेंट में हमारा बल्लेबाजी क्रम कैसा होगा इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि राहुल अभी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं।

रोहित ने कहा कि वल्र्ड कप से पहले खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट को बातचीत करनी होगी और सोचना होगा कि टीम के लिए क्या बेस्ट है। इस मुकाबले में हमने अलग रणनीति अपनाई, क्योंकि हम चाहते थे कि टीम में एक अतिरिक्त गेंदबाज खेले। इसके लिए किसी एक बल्लेबाज को बाहर होना था और दुर्भाग्य से वह बल्लेबाज लोकेश राहुल रहे। यह कठिन फैसला था।

यह भी पढ़ें-शाकिब उल हसन ने आईपीएल के लिए टेस्ट टीम छोड़ी