रोहित को ओपनिंग आना चाहिए : गावस्कर

एडिलेड टेस्ट में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल एडिलेड टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए। भारत को इस टेस्ट में आठ विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने अब तक का सबसे कम स्कोर 36 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया जाना चाहिए। इसके साथ पोंटिंग का यह भी मानना है कि 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप कर सकती है।

पोंटिंग ने चैनल से से बातचीत के दौरान कहा, ” वह (रोहित) जरूर खेलेंगे। वह मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ से कहीं बेहतर टेस्ट खिलाड़ी हैं। अगर वह फिट हैं तो वह सीधे टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करेंगे।” पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी रोहित को टीम में शामिल करने का समर्थन किया है। उन्होंने ने कहा, ” हां, हां, हां। वह निश्चित रूप से इस टेस्ट सीरीज में खेलने जा रहे हैं। जहां तक मुझे पता है, वह पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में हैं और वह दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वह तीसरे और चौथे टेस्ट में खेलेंगे।

गावस्कर और पोंटिंग ने शॉ और मयंक की बल्लेबाजी तकनीक की आलोचना की थी। शॉ पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने चार रन बनाए थे। वहीं मयंक अग्रवाल भी पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में 9 रन बना पाए थे।

रोहित IPL के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे में उन्हें वनडे और टी-20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया था। वे बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी से फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। हालांकि मेलबर्न टेस्ट में उनके खेलने की उम्मीद नहीं है। क्योंकि वे क्वारैंटाइन पीरियड में है। ऐेसे में वह चार टेस्ट मैच की सीरीज के अंतिम दो मैचों में ही खेल सकेंगे।