बांग्लादेश निर्माण में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका महत्वपूर्ण : चौधरी

धौलपुर। बांग्लादेश आजादी के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित श्याम कंपलेक्स ने राजस्थान सरकार के पूर्व संसदीय सचिव संभाग प्रभारी दिलीप चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया।

जिसमें प्रमुख रुप से (नायक) घमंडी सिंह गुर्जर, (नायक) सज्जन शर्मा, (नायक) कैलाश सोनी, ( हवलदार) अजमेर सिंह, हवलदार सूरज पाल सिंह का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉक्टर आईपी सिंह रहे।

कार्यक्रम में बांग्लादेश आजादी की 50वीं वर्षगांठ आयोजन समिति के भरतपुर जिला संयोजक चुन्नी कप्तान, धौलपुर जिला संयोजक पंडित दुर्गादत्त शास्त्री जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष पंडित साकेत बिहारी शर्मा, कांग्रेस वरिष्ठ नेता डॉ शिवचरण सिंह कुशवाह, सहित ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठन, सेवा दल, नगर परिषद के पार्षद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी ने कहा देश को आजाद कराने में कांग्रेसी नेताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा और कांग्रेस के नेताओं ने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति दी।

कांग्रेस पार्टी बांग्लादेश की 50 वीं वर्षगांठ पर सालभर शौर्य दिवस के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका प्रमुख रही।

यह भी पढ़ें-अनंत चतुर्दशी और भगवान वासुपूज्य का मोक्ष कल्याणक मनाया, जिनेंद्र देव का कलशाभिषेक