एनआईए की रेड : बिहार में जमी आतंक की जड़ें

एनआईए टीम
एनआईए टीम

प्रदेश के 9 जिलों में एनआईए की रेड

पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव के घर छापा

पटना। एनआईए टीम को बिहार की राजधानी पटना में आतंकी संगठन पीएफआई से कुछ लोगों के जुड़े होने के तार मिले हैं। गुरुवार को एनआईए की टीम ने राज्य में नौ जगह छापेमारी की। इनके यहां पुलिस ने कुछ कागजात और सामान बरामद किया है। मूल बात यह है कि इस कनेक्शन में पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव के तार जुड़े होने का शक है।

पटना के फुलवारी शरीफ से सामने आए पीएफआई कनेक्शन को लेकर एनआईए ने गुरुवार को बिहार में छापेमारी शुरू कर दी है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की 9 जिलों में 13 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इसमें पटना के फुलवारी शरीफ के अलावा वैशाली, मधुबनी, छपरा, अररिया, औरंगाबाद, किशनगंज, नालंदा और जहानाबाद शामिल हैं। अररिया के जोकीहाट में पीएफआई के प्रदेश महासचिव एहसान परवेज घर भी एनआईए पहुंची है।

टीचर परवेज आलम के घर भी छापा

छपरा के जलालपुर के माधवपुर पंचायत के रुदलपुर गांव निवासी सरकारी शिक्षक परवेज आलम के घर पर एनआईए की टीम ने छापा मारा है। साथ में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहां पिछले एक घंटे से घर में पूछताछ भी चल रही है। फुलवारी थाना में दर्ज एफआईआर में परवेज का नाम सामने आया था। उस समय एनआईए ने बताया था कि आरोपी पीएफआई का एक्टिव मेंबर है। परवेज आलम को जलालपुर थाना ले जाया गया है।

यहां भी चल रही रेड

वैशाली में पीएफआई के जिला प्रेसीडेंट रेयाज अहमद के घर छापेमारी। चेहराकला प्रखंड के छोटकी छपरा में रेयाज अहमद के परिजनों से टीम पूछताछ कर रही है।
नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ले में पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर के घर छापेमारी चल रही है। शमीम अख्तर के छोटे भाई मो. दानिश को टीम अपने साथ ले गई है।

मधुबनी जिला के लदनिया प्रखंड के मिर्जापुर काशी टोल में मोहम्मद जशीम के घर में एनआईए टीम की छापेमारी चल रही है। कटिहार के हसनगंज में महबूब नदवी के आवास पर एनआईए टीम छापेमारी कर रही है। महबूब नदवी भी पीएफआई से जुड़ा बताया जा रहा है। रामपुर पंचायत के मोजफ्फर टोला गांव के उसके घर की तलाशी ली जा रही है। घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है।

फुलवारी शरीफ में भी एनआईए टीम पहुंचीं

फुलवारी शरीफ के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में भी एनआईए ने कार्रवाई शुरू की है। फुलवारी के मिलकियाना मोहल्ला एवं भनपुरा ग्रामीण इलाके में टीम पहुंची है। यहां पीएफआई और एसडीपीआई से जुड़े संदिग्धों की तलाश की जा रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात को कोई भी बताने को तैयार नहीं है।

अररिया के जोकीहाट में एहसान परवेज के घर पहुंची टीम

गुरुवार की सुबह से एनआईए की टीम अररिया के जोकीहाट भी पहुंची है। यहां एसडीपीआई के प्रदेश महासचिव एहसान परवेज के घर में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। एहसान का नाम भी फुलवारी शरीफ मामले में सामने आया था। इससे पहले 31 जुलाई को भी रानीगंज में एनआईएस ने छापेमारी की थी। मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 के सरफराज नाम के युवक को हिरासत में लिया गया था। हालांकि अररिया एसपी के आवास पर उससे पांच घंटे की पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था।

यह भी पढ़ें : अब नहीं बजेंगे हॉर्न, वाहनों से आएगी वाद्ययंत्रों की आवाज