रोटरी क्लब पद्मिनी का दीपावली मिलन, नेहा खंडेलवाल दिवाली क्वीन

कोटा। रोटरी क्लब पद्मिनी सदस्यों द्वारा उत्साह और उमंग भरे माहौल पांच दिवसीय दीपावली पर्व मनाया गया। क्लब अध्यक्ष नीरजा कोहली ने बताया ने क्लब महिलाएं लाल चुनरी पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित सोलह सिंगार करके कार्यक्रम मे पहुंची। उन्होने बताया कि दीपवाली पर लाल पोशाक की धीम रखी थी,सभी महिलाएं लाल परिधानो में आई और मिलकर सभी ने दीपक जलाएं एवं दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी।

कोहली ने कार्यक्रम में दीपावली का महत्व बताते हुए कहा कि दीपावली दीपों का त्योहार है। आध्यात्मिक रूप से यह ‘अन्धकार पर प्रकाश की विजय’ को दर्शाता है। भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व है।

सचिव ऋचा अग्रवाल ने बताया कि सभी सदस्यों ने हाऊजी गेम्स एवं दिवाली से संबंधित फनी एक्टिंग में भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक शशि अग्रवाल अग्रवाल, मोनिका नूवाल, सरोज लाहौरी एवं सुषमा बंसल द्वारा सामूहिक दीप नृत्य प्रस्तुत किया गया।

सोलह सिंगार से सजी नेहा खंडेलवाल को दिवाली क्वीन के ताज से नवाजा गया। दीप्ति राजावत शम्मी जैन को रनर अप से पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त बेस्ट ड्रेस में रेनू दीप चंदानी वीना जैन, बेस्ट साड़ी सीमा मालवानी मोनिका जैन बेस्ट स्माइल माधवी मित्तल बेस्ट हेयर स्टाइल को पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें-राज्यपाल की धनतरेस और धनवन्तरि जयन्ती पर शुभकामनाएं