आरआरआर ने बनाया रिकॉर्ड, इतने करोड़ में बिके फिल्म के राइट्स

नई दिल्ली। बाहुबलि फेम डायरेक्टर एसएस राजमौली एक बार फिर अपनी बहुचर्चित फिल्म आरआरआर से चर्चा में हैं। फिल्म का रिलीज से पहले दर्शक बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। लेकिन उससे पहले एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। फिल्म के राइट्स को लेकर एक बड़ी न्यूज सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आरआरआर के प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर ने इस फिल्म के डिजिटल, सैटेलाइट और इलेक्ट्रॉनिक राइट्स की डील पक्की कर ली है।

खबरों की माने तो फिल्म के केवल हिन्दी के ही थियेट्रिकल रिलीज राइट्स 140 करोड़ में बिके हैं। बताया जा रहा है कि डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स की डील करीब 325 करोड़ रुपए में हुई है। निर्माताओं ने आरआरआर के रिलीज के बाद के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स (ऑल लैंग्वेजेज) को जी ग्रुप को 325 करोड़ रुपये में बेचा दिया है।

बता दें कि राइट्स को लेकर किसी भी खबर पर मेकर्स ने आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है। इस पीरियड ड्रामा में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण पहली बार एक साथ स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, समुथिरकानी और एलीसन डूडी कई फेमस स्टार्स फिल्म में नजर आने वाले हैं।