सचिन पायलट ने कोरोना जागरूकता अभियान के पोस्टर का किया विमोचन

जयपुर। कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार और प्रदेश कांग्रेस की ओर से चल रहे जागरूकता अभियान में गुरूवार को उपमुख्यमंत्री एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कोरोना जागरूकता बैनर-पोस्टर का विमोचन किया। अपने आवास पर जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव रामू शर्मा की ओर से तैयार कराए गए इन बैनर पोस्टर का विमोचन करते हुए उन्होंने प्रसन्नता जताई और कहा कि कोरोना को जागरूकता से ही हराया जा सकता है और लोग अब कोरोना के प्रति सावधानी बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसजनों ने कोरोना संकट में लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब वे जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखा रहे हैं। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव रामू शर्मा ने कहा कि कोरोना जागरूकता को लेकर तैयार कराए गए पोस्टर स्टीकर का वितरण शहर भर में किया जाएगा। इसके साथ ही चार महत्वपूर्ण सूत्र वाक्य बार-बार हाथ धोएं, मास्क का प्रयोग करें, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकें, 2 गज की दूरी बनाए रखें को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर जयपुर शहर जिला कांग्रेस महासचिव आलोक शर्माए जयपुर शहर कांग्रेस सचिव नीतू सैनीए सुरेश मेहराए प्रवेश यादव सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।