सद्गुरु ओशो की नववर्ष डायरी और कलैंडर का विमोचन

ओशो लाईब्रेरी जयपुर के तत्वधान में मशहूर उद्योगपति सीताराम जी अग्रवाल पीसीसी कोषाध्यक्ष एवम मंगला सरिया इंडस्ट्री के प्रमुख ने प्रसिद्ध आध्यामिक गुरु ओशो की नव वर्ष 2022 की डायरी और कैंलेंडर का विमोचन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का आदमी जो भाग दौड़ भरी जिंदगी में दुनिया से तालमेल बिठाने की कोशिश में अपने आप से ही परेशान है उसके लिए ओशो द्वारा ईजाद की गई संगीतमय सक्रिय ध्यान विधियां और ऑडियो वीडियो प्रवचन किसी रामबाण औषधि से कम नहीं है। इसीलिए कोई आश्चर्य नहीं है कि दुनिया भर के युवा ओशो की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और इंटरनेट पर उनके विचार काफी पसंद किए जा रहे है।

इस अवसर पर ओशो लाईब्रेरी के संचालक नरेन्द्र सिंह शेखावत, रिटायर्ड प्रधान वित्त सलाहकार, उत्तर पश्चिम रेलवे देवीलाल जी, राजस्थली लॉ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एम.के.सिंह,एडवोकेट नीरज,वरुण, ओम प्रकाश अग्रवाल, महेंद्र,विनय भट्ट जी , मां ध्यान आभा अग्रवाल ,उड़ान एग्जीबिशन के संयोजक अरुण गुप्ता, दिव्या शर्मा साबू, मुनेश चौधरी, सोनू गुप्ता(मंगल) कोर मेंबर सीमा साबू जी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- कैच दी रेन कार्यक्रम का शुभारम्भ