सुरक्षित इंटरनेट दिवस एवं डिजिटल टूल्स पर प्रशिक्षण सम्पन्न

जोधपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट के प्रधानाचार्य एवं डाइट डी ई ओ प्रवीण कुमार भूषण ने बताया कि डाइट जोधपुर में शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग के तहत डॉ. श्याम सुंदर सोलंकी के मार्ग निर्देशन में दो दिवसीय सुरक्षित इंटरनेट दिवस एवं डिजिटल टूल्स आधारित प्रशिक्षण संपन्न हुआ। डाइट ईटी प्रभाग के गिरधारी सिंह ने बताया गया कि वर्चुअल जुम मीटिंग के माध्यम से अध्यापक-अध्यापिकाओं को सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए सुरक्षित इन्टरनेट, डिजिटल टूल्स व दीक्षा पोर्टल पर वार्ताएँ दी गई

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जोधपुर मैं शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभाकर अधिकारी डॉ श्याम सुंदर सोलंकी ने बताया कि दो दिवसीय सुरक्षित इन्टरनेट, डिजिटल टूल्स व दीक्षा पोर्टल प्रशिक्षण के तहत 21 से 24 दिसंबर तक जोधपुर जिले के विभिन्न ब्लॉक के शिक्षकों को व्यापक ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया द्य श्री सोलंकी ने बताया कि केआरपी अनिल धींगड़ा व शौकत अली लोहिया द्वारा वर्चुअल जुम मीटिंग के माध्यम से अध्यापक-अध्यापिकाओं को सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए अलग-अलग विषयों पर अपनी वार्ताएँ प्रस्तुत की।

डाइट ई.टी. प्रभाग के प्रभारी डॉ. श्याम सुन्दर सोंलकी ने कहा कि वर्तमान समय में वैष्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जोधपुर द्वारा जोधपुर जिले के सभी ब्लॉकों से चयनित संभागियों को वर्चुअल जुम मीटिंग का प्रशिक्षण देकर केआरपी का प्रशिक्षण दिया गया।

यह सभी प्रशिक्षित केआरपी समय-समय पर विभागीय पालना में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जोधपुर आकर अन्य संभागियों को वर्चुअल जुम मीटिंग के माध्यम से अलग-अलग विषयों पर अपनी वार्ताएँ प्रस्तुत कर लाभान्वित करते है। वर्तमान समय में वैष्विक महामारी कोरोना के कारण आमजन में ऑनलाइन खरीददारी के साथ साथ अपने दैनिक जीवन के कार्यों को पूर्ण करने में सोशल मीडिया की भूमिका अहम रहती है।

लेकिन सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग से आमजन को कई बार फ्राड लोग लालच देकर उन्हें धोखा दे देते है। इन धोखों से बचने के लिये अगर हम थोड़ी सी सावधानी बरते तो सुरक्षित रहने के साथ होने वाले फ्राड से बच सकते है। दो दिवसीय सुरक्षित वर्चुअल जुम मीटिंग प्रशिक्षण में केआरपी अनिल धींगड़ा ने सुरक्षित इन्टरनेट व दीक्षा पोर्टल एवं केआरपी शौकत अली लोहिया ने डिजिटल टूल्स पर अपनी वार्ताएँ प्रस्तुत की।

यह भी पढ़ें-विधायक मनीषा पँवार ने जालोरी गेट से गोल बिल्डिंग सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण