देश की पहली महिला वन स्टार राइडर बनी मरुधरा की साइमा सैयद

जयपुर। हॉर्स राइडिंग के क्षेत्र में राजस्थान की उभरती हुई घुड़सवार साइमा सैयद ने देश में इस क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है। जोधपुर की सायमा सैयद ने 80 किलोमीटर की एंडोरेंस रेस में कांस्य पदक के साथ क्वालीफाई कर वन स्टार राइडर होने की उपलब्धि प्राप्त की है। सायमा देश की ऐसी पहली महिला घुड़सवार बन गई है जिसे वन स्टार कैटेगरी प्राप्त हुई है।

राज्य के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने साईमा की इस सफलता पर प्रशंसा करते हुए बताया कि साईमा के इस प्रदर्शन से राज्य की महिला घुड़सवारों और युवाओं को एक प्रेरणा मिलेगी। वहीं बालिका शिक्षा के साथ साथ घुड़सवारी की तरफ समाज के युवाओं का रुझान भी बढ़ेगा।

एक्वेस्ट्रीयन फेडरेशन ऑफ इंडिया और आल इंडिया राजस्थानी हॉर्स सोसायटी के गुजरात चेप्टर के तत्वावधान में गुजरात के अहमदाबाद में 15 से 17 फरवरी तक ऑल इंडिया ओपन ऐंड्यूरेन्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें साईमा ने मारवाड़ी घोड़ी अरावली के साथ हिस्सा लिया।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि घुड़सवारी की एंड्यूरेंस प्रतियोगिता में पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग प्रतियोगिता नहीं होती है, बल्कि महिलाओं को भी पुरुषों के साथ ही संघर्ष करके जीत हासिल करनी होती है। इससे पूर्व साईमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वंडर वुमेन का खिताब जीता था। साथ ही वह शो जम्पिंग, हेक्स आदि प्रतियोगिताओं में भी भाग लेकर कई पदक जीत चुकी है। वन स्टार बनने के बाद अब सायमा सैयद ऐंडयूरेन्स की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेगी।

एंड्यूरेन्स प्रतियोगिता में घुड़सवार के साथ घोड़े की भी अहम भूमिका रहती है। घोड़े और घुड़सवार को एक ही इकाई के रूप में देखा जाता है। साईमा सैयद अपनी अधिकांश प्रतियोगिताओं में अपनी प्रिय मारवाड़ी घोड़ी अरावली के साथ भाग लेती है।