शोपियां में सुरक्षाबलों ने सज्जाद अफगानी को मार गिराया, कश्मीर आईजीपी ने की इसकी पुष्टि

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के रावरपोरा इलाके में 3 दिन से चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सज्जाद अफगानी को ढेर कर दिया। अफगानी युवाओं को आतंकी संगठनों के लिए भर्ती करने में शामिल था। सुरक्षाबलों ने 13 मार्च को शुरू हुए ऑपरेशन के दूसरे दिन यानी रविवार को भी एक आतंकी को मार गिराया था। कश्मीर आईजीपी ने इसकी पुष्टि की।

रविवार को मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े जहांगीर अहमद वानी के रूप में हुई थी। वह शोपियां के राख नारापोरा एरिया का रहने वाला था। जहांगीर पिछले साल सितंबर से एक्टिव था। मुठभेड़ वाली जगह से स््र मेड रू4 कार्बाइन राइफल भी मिली है। इस राइफल का इस्तेमाल अमेरिकी सेना भी करती है।

इससे पहले बारामूला में शनिवार (13 मार्च) को आतंकियों ने पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। उत्तरी कश्मीर में सोपोर बस स्टैंड के पास हुए आतंकी हमले में आतंकियों का निशाना चूक गया था। हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें- असम में शाह बोले-ये चुनाव असम के भविष्य के निर्माण करने का चुनाव है