डरे हुए सलमान खान ने कहा शुक्रिया-जानिए क्या है पूरा माजरा

Bollywood actor Salman Khan
Bollywood actor Salman Khan

सलमान खान ने शब ए बारात की रात पर घर पर रहकर इबादत करने का संदेश दिया। अब सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें खाली पड़ी सडक़ों की हैं जहां लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

सलमान खान ने घर पर रहकर इबादत करने का संदेश दिया

उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की हैं एक तस्वीर कब्रिस्तान के बाहर की है जिसमें कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आ रहा है। दूसरी तस्वीर एक सडक़ की है जो कि पूरी तरह खाली नजर आ रही हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, वाह! देश के इन हालातों को समझने और बात मानने के लिए शुक्रिया। इश्वर आप सभी को स्वस्थ रखे, भारत कोरोना से लड़ेगा।

सलमान खान ने डायलॉग का भी जिक्र किया।

इसी बीच सलमान ने एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वो इस समय अपने फॉर्महाउस में फंसे हुए हैं और उनके पिता सलीम खान घर में अकेले हैं। बावजूद इसके वो लॉकडाउन नहीं तोड़ रहे हैं और जहां थे वहीं लॉक हो गए हैं।

View this post on Instagram

Be Home n Be Safe @nirvankhan15

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलमान खान के साथ उनके भतीजे निर्वाण ने भी चाचा के साथ घर पर रहने की अपील की। सलमान खान ने ‘जो डर गया समझो मर गया’ डायलॉग का भी जिक्र किया।

यह भी पढ़ें-सलमान नहीं यह एक्टर भाई थे राकेश रोशन की पहली पसंद

सलमान ने कहा, हम वाकई डर गए

सलमान ने कहा, हम वाकई में डर गए हैं। यह वक्त ज्यादा बहादुरी दिखाने का नहीं है। घर में रहकर ही इस लड़ाई से जीता सकता है। इसलिए हम डर गए और हमारा संदेश भी यही है।