सलमान खान को मिलेगी वाई+ सुरक्षा

सलमान खान
सलमान खान

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद राज्य सरकार का आया फैसला

मुंबई। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बीच बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। वे अब वाई प्लस सुरक्षा मिलेगी। यानी उनके आगे और पीछे कमांडो का सुरक्षा घेरा रहेगा। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और अब उन्हें मुंबई पुलिस की ओर से वाई प्लस सुरक्षा दी जाएगी। पिछले दिनों अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा पत्र मिला था, जिसके बाद राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि सलमान खान के पिता और प्रसिद्ध पटकथा लेखक सलीम खान सुबह की सैर के बाद बांद्रा बैंडस्टैंड में एक बेंच पर बैठे थे, उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने वहां एक पत्र रखा, जिसमें अभिनेता को मारने की धमकी दी गई थी।

लगातार मिल रही हैं धमकियां

सलमान खान
सलमान खान

उल्लेखनीय है कि पॉप सिंगर सिद्धू मूसावाला की हत्या के बाद सलमान खान को लगातार मारने की धमकियां मिल रही हैं। लॉरेंस गैंग पहले भी कई सलमान को जान से मारने की धमकियां दे चुका है। बता दें कि मूसावाला की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग ने सलमान खान के निवास और उनके आने-जाने की रैकी कराई थी, लेकिन उससे पहले ही आरोपी पकड़े गए।

यह भी पढ़ें : अधूरी रह गई आस-मानगढ़ को नहीं मिला ‘मान’