सैमसंग सर्विफाई के साथ पार्टनरशिप में सैमसंग केयर प्लस लॉन्च करेगी

जयपुर। भारत के सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने सैमसंग केयर प्लस लॉन्च करने का ऐलान किया। इसके जरिए देश में गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स को बेहतरीन केयर सर्विस दी जाएगी। सर्विफाई के साथ मिलकर सैमसंग अपने ग्राहकों को उनके गैलेक्सी स्मार्टफोन के किसी हादसे में टूटने, पानी की वजह से खराब होने और फिजिकल डैमेज के साथ-साथ किसी टेक्निकल या मशीनी गड़बड़ी होने पर भी सुरक्षा मुहैया कराने जैसी तमाम सुविधाएं देगी।

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के सीनियर डायरेक्टर प्रमोद मुंद्रा ने कहा, सैमसंग में हम जो भी करते हैं उसके केंद्र में हमारा उपभोक्ता ही रहता है। सैमसंग केयर प्लस के साथ हम अपने उन ग्राहकों को मन की पूरी शांति दे रहे हैं, जो नया गैलेक्सी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। सैमसंग केयर प्लस आपको न सिर्फ सामान्य वारंटी देता है, बल्कि अगले दो साल तक सभी एक्सिडेंटल डैमेज के लिए कवर भी दे रहा है।

यह भी पढ़ें-हुंडई के वर्चुअल वर्ल्ड द नेक्स्ट डायमेंशन का अनुभव

सैमसंग ने भारत में पायलट प्रोग्राम के तौर पर इसकी शुरुआत मार्च 2020 में की थी। सर्विफाई के डिवाइस लाइफसाइकल मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म से लैस सैमसंग केयर प्लस की शुरुआत बेहद शानदार रही है। लॉकडाउन के बावजूद करीब 1 लाख से ज्यादा ग्राहक इससे जुड़े जबकि लॉकडाउन की वजह से मार्च से जून 2020 तक बाजार काफी प्रभावित रहा था।