दादावाड़ी में मनाई संवत्सरी, ऋषि पंचमी पर त्रिस्तुतिक मूर्तिपूजक संघ ने निकाला वरघोड़ा

बांसवाड़ा। नई आबादी स्थित दादावाड़ी में संवत्सरी पर्व ऋ षि पंचमी मनाई गई। वहीं सूर्यानंद नगर स्थित जिनालय परिसर में श्री स्तुतिक श्री संघ की ओर से श्रीजी का वरघोड़ा निकाला गया और क्षमा याचना की गई। श्री श्रीमाल सेठिया समाज के श्रद्धालुओं ने कोविड 19 गाइड लाइन की पालना करते हुए भगवान श्री की शोभायात्रा मंदिर परिसर में ही निकाली। बाद में वर्ष भर के चढ़ावे की बोली बोलने का कार्यक्रम हुआ।

वहीं दादावाड़ी परिसर में स्वामीवात्सल्य का कार्यक्रम हुआ जिसके लाभार्थी स्व.चंदुलाल दलीचंद सेठिया पुत्र संजय सेठिया, मनोज सेठिया, पौत्र पार्षद गोकुल सेठिया, अधीश परिवारजन रहे। वहीं दादावाड़ी अध्यक्ष रमेश चंद्र सेठिया, चंदूमल सेठिया, सेठिया समाज के अध्यक्ष संजय सेठिया, कन्हैयालाल सेठिया,पारस सेठिया,पार्षद राकेश सेठिया,शैलेश सेठिया, डॉ. महावीर सेठिया अनिल सेठिया दीपक सेठिया मनीष आदि मौजूद रहे।

यह जानकारी सेठिया समाज के सचिव रवि जैन ने दी। सूर्यानंद नगर जिनालय से श्री त्रिस्तुतिक मूर्ति पूजक संघ के श्रद्धालुओं द्वारा श्रीजी की मूर्ति को गंधकुटि में बिराजित कर वरघोड़ा निकाला गया। यह जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष भीम सिंह दोषी और सचिव हिम्मत सिंह नाहर ने बताया कि इस बार कोविड गाइड लाइन के अनुसार सांकेतिक रूप से वर घोड़ा निकाला गया। वहीं बाद में स्नात्र पूजन, साधारण सभा के कार्यक्रम हुए।

इस अवसर पर श्री संघ की ओर से सिद्धि तप के तीन तपस्वी शुभम कावडिय़ा,सुरभि कावडिय़ा,नौ उपवास करने वाले श्रद्धालु रीना कावडिय़ा,इंिदरा हिम्मत सिंह नाहर, चिराग नाहर,आठ उपवास करने वाले श्रद्धालु ऋषभ कावडिय़ा और लोकेश कोठारी,सात तेले के तपस्वियों का बहुमान किया गया। वहीं विधिकारण पंडित नागेश्वर जैन रियावण वालों का आठ दिनों तक धार्मिक कार्यक्रमों में विशेष सहयोग देने पर विशेष रूप से बहुमान किया।

यह भी पढ़ें-बच्चों के भविष्य और बिगड़ी बात को सही करने के लिए फिर मिले दंपती