कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतवर्षीय संस्था संस्कार भारती के जोधपुर प्रांत के त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुएl चुनाव अधिकारी डॉ. सुनील माथुर ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषांगिक संगठन संस्कार भारती जोधपुर प्रांत की कार्यकारिणी के त्रिवार्षिक चुनाव नेहरू पार्क स्तिथ संघ कार्यालय , डॉक्टर हेडगेवार भवन में संपन्न हुए जिसमें प्रांत अध्यक्ष के रूप में जितेंद्र परमार “जालोरी “, महामंत्री पूनमचंद सुथार, उपाध्यक्ष गंगानगर से निर्मल जैन, जैसलमेर से गुरुदत्त हर्ष , बालोतरा से प्रकाश माली, संगठन मंत्री के रूप में जोधपुर से अधिवक्ता पंकज अवस्थी , बालोतरा से सुरेश चितारा, कोष प्रमुख बीकानेर से नारायण आसैरी एवं सह कोष प्रमुुख़ जोधपुर से हरीश देवनानी का निर्वाचन हुआ l
विभिन्न विधाओंं के प्रमुख के रूप में लोक कला प्रमुख नागौर से सत्यपाल सांदू , बीकानेर से नाट्य प्रमुख के रूप में सुरेश हिंदुस्तानी एवं संगीत प्रमुख के रूप में जोधपुर से सुनील त्रिवेदी का मनोनयन किया गया l त्रिवार्षिक चुनाव के संदर्भ में हुई इस साधारण सभा में मुख्य रूप से संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं संस्कार भारती के क्षेत्रीय पालक अधिकारी नंदलाल जोशी “बाबाजी ” , संस्कार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बांकेलाल गौड़ एवं क्षेत्रीय प्रमुख सुरेश बबलानी का उद्बोधन हुआ l
साधारण सभा की बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई जिसमें प्रथम सत्र में जोधपुर प्रांत की समस्त इकाइयों द्वारा गत वर्ष का वृत्त- प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं द्वितीय सत्र में कार्यकारिणी का चुनाव किया गया l कार्यक्रम में प्रांत के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश सिंदल , प्रांत के निवर्तमान कोषाध्यक्ष किशोर सोनी, जोधपुर महानगर के अध्यक्ष डॉ. देवेश गुप्ता, महानगर के महामंत्री राकेश श्रीवास्तव , आनंद कांता ओझा , श्याम लाल सोनी सहित बाड़मेर , जैसलमेर , गंगानगर , बालोतरा , नागौर आदि इकाईओंं से इकाई अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष उपस्थित थे l
यह भी पढ़ें-पद्मश्री अनवर खान बईया का जैसलमेर पहुंचने पर घर कलाकार कॉलोनी में हुआ सम्मान