देश में आज मनाई जा रही संत रविदास जयंती

आज संत रविदास जयंती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह जयंती हर वर्ष के माघ माह की पूर्णिमा तिथि को आती है। इस दिन संत रविदास जी का जन्म हुआ था। इन्हें संत रविदास, गुरु रविदास, रैदास, रूहिदास और रोहिदास जैसे कई नामों से जाना जाता है।

संत रविदास ने अपना जीवन प्रभु की भक्ति और सत्संग में बिताया था। वेह बेहद ही परोपकारी थे। ऐसा कहा जाता है कि इन्हें मीरा बाई भी अपना गुरु मानती थीं। इनकी प्रतिभा से सिकंदर लोदी भी प्रभावित हुआ था।

संत रविदास ने चालीस पदों की रचना की थी जिसे सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब में भी शामिल किया गया था। इनके जन्मदिन के अवसर पर कई लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपने परिजनों को संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आइए पढ़ते हैं शुभकामना संदेश।

यह भी पढ़ें-भक्तिकालीन संत व कवि रविदास के जीवन के बारे में जानें