सारा अली खान बनी कुरकुरे की नई ब्रांड एंबेसडर

267
Sara Ali Khan Kurkure

नई दिल्ली। स्नैक ब्रांड कुरकुरे ने अभिनेत्री सारा अली खान को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सारा ने अपने खास अंदाज में इंस्टाग्राम रील बनाकर इस गठजोड़ के बारे में जानकारी साझा की है। सारा ने एक चटपटी कविता के साथ इस मसालेदार गठजोड़ के बारे में जानकारी देते हुये लिखा है

तो कल मैंने शेयर की थी एक चटपटी न्यूज। फन, मसाला, मस्ती, दोज आर योर क्लूज। इल विल टेक अवे ऑल योर ब्लूज, नो मैटर व्हाट फ्लेवर यू चूज… इट्स टाइम टु टेल यू हैप्पिली, सारा इज नाउ ए पार्ट ऑफ द कुरकुरे फैमिली।”