केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में सरदारगढ़ टीम चैम्पियन

राजसमन्द। आमेट. नगर के स्कूल खेल मैदान पर चल रही कुंभलगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में मॉर्निंग क्लब लावा सरदारगढ़ टीम चैम्पियन बनी। समारोह में महंत सीताराम दास महाराज, महंत रामदास महाराज के सानिध्य में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ।

अध्यक्षता यूथ सोशल फाउंडेशन संस्थान के सचिव नीरज सिंह राणावत, मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा व विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ नरेंद्र सिंह चुंडावत, प्रधानाचार्य प्रहलाद चन्द्र शर्मा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला उप सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, रणजी खिलाड़ी रिशांंत सिंह नरवत, देवी लाल खटीक, समाजसेवी बाबूलाल कुमावत, नीरू कंवर थे।

अतिथियों द्वारा विजेता मॉर्निंग क्लब सरदारगढ़ टीम को ट्रॉफी व 51 हजार रुपए की राशि व उपविजेता फ्लाइंग बर्ड चारभुजा टीम को ट्रॉफी व 21 हजार रुपए की राशि पारितोषिक देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द सीरिज रहे सरदारगढ़ टीम के नितेष जीनगर को ट्रॉफी व ग्यारह हजार रुपए की राशि, बेस्ट बेट्समैन दौवडा टीम के अशोक गुर्जर को व बेस्ट बॉलर चारभुजा टीम के फतहलाल गुर्जर को ट्रॉफी व क्रमश: पांच-पांच हजार रुपए की राशि पारितोषिक में प्रदान की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कुंभलगढ़, चारभुजा व आमेट तहसील की 60 टीमों के सभी खिलाडिय़ों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। फाइनल मैच में 68 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सरदारगढ़ टीम के बल्लेबाज नारायण माली को मैन ऑफ द मैच का पारितोषिक दिया गया।

यह भी पढ़ें- सागवाड़ा में चार मंजिला मॉल के निर्माण और छात्रालय में रखरखाव का निर्णय